Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैराग्लाइडर से गिरकर अंबाला के साइंस कारोबारी के बेटे की हिमाचल प्रदेश में मौत, नई कार से गया था परिवार

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jun 2022 11:17 PM (IST)

    तेज हवा में पैराग्लाइडर से गिरकर अंबाला के साइंस कारोबारी के बेटे की मौत हो गई। साइंस कारोबारी का बेटा हिमाचल प्रदेश के कुल्‍लू मनाली गया था। पैराग्‍लाइडिंग करते समय हादसा हुआ। कुल्लू मनाली पिकपिक मनाने के लिए अपनी नई कार से गया था परिवार।

    Hero Image
    अंबाला के साइंस कारोबारी के बेटे की मौत।

    अंबाला, जागरण संवाददाता। महेशनगर के अशोकनगर वासी अमित शर्मा अपने परिवार और दो पड़ोसियों के साथ हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली पिकनिक मनाने के लिए शनिवार को गए। बुधवार को वापसी करनी थी, सुबह होटल से निकलने के बाद अंबाला के लिए परिवार निकला ही था कि 20 वर्षीय बेटा आदित्य शर्मा ने पैराग्लाइडिंग की जिद की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब एक घंटे तक जब वापस नहीं आया तो परिवार के सदस्यों की चिंता बढ़ने लगी। थोड़ी ही देर में सूचना मिली कि तेज हवा के कारण पैराग्लाइडिंग कर रहे पायलट के साथ आदित्य की मौत हो गई। इसकी जानकारी होने पर साइंस कारोबारी अमित शर्मा के घर शोक जताने वालों का तांता लग गया।

    अंबाला के साइंस कारोबारियों में अमित शर्मा बड़े कारोबारी है। बड़ा बेटा आदित्य चितकारा विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से बीटेक तीसरे वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। आदित्य ने अभी हालही में पिता अमित को तैयार करके हुंडई की कार खरीदी थी। इसी कार से अमित अपनी पत्नी व बेटे के साथ शनिवार को कुल्लू मनाली पिकनिक के लिए निकले। बुधवार को घूम फिर कर परिवार अंबाला आने की तैयारी में था।

    सुबह करीब साढ़े नौ बजे होटल से अपना सामान गाड़ी में रखकर अंबाला के लिए निकले। कुल्लू जिला में पतलीकूहल के निकट आदित्य ने पैराग्लाइडिंग की जिद की तो परिवार तैयार हो गया। आदित्य ने पैराग्लाइडिंग करने से पहले अपने चाचा सुमित शर्मा को वीडियो काल करके दिखाया भी था इस दौरान दोनों के बीच काफी देर तक पिकनिक को लेकर बातें हुई।

    थोड़ी ही देर में सुमित के पास पिकनिक मनाने गए परिवार का फोन आया और हादसे में आदित्य के मौत की खबर सुनाई। अब अमित के घर शोक जताने वालों का तांता लगा है। हिमाचल में पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने शव स्वजनों को सौंप दिया। बुधवार की रात 10 बजे के बाद शव लेकर स्वजन अशोक नगर स्थित घर पर पहुंचेंगे। वीरवार को छावनी के रामबाग में शव का अंतिम संस्कार होगा।