Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshaya Tritiya 2022: हरियाणा में अक्षय तृतीय पर बाजार पर बरसा धन, करोड़ों का हुआ कारोबार

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 03 May 2022 09:27 PM (IST)

    Akshaya Tritiya 2022 अक्षय तृतीया पर बाजारों में खूब रौनक रही। करोड़ों का कारोबार होने से कारोबारियों के चेहरे खिले नजर आए। गर्मी के कारण शाम को ही ग् ...और पढ़ें

    Hero Image
    Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर बाजारों में दिखी रौनक।

    हिसार/पानीपत, जागरण टीम। मां अन्नपूर्णा के जन्मदिन अक्षय तृतीया पर खरीदारी फलदायी मानी जाती है। इस दिन मुख्य रूप से सोना-चांदी और बर्तन की खरीदारी होती है। इस बार अक्षय तृतीय पर खास संयोग भी बना। काफी समय ग्राहकों की बाट जोह रहे कारोबारियों ने इस बार अक्षय तृतीय पर ठीक-ठाक व्यापार किया। दिन में जहां गर्मी के कारण बाजारों में रौनक कम थीं, वहीं शाम होते-होते बाजार ग्राहकों से गुलजार हो गए। शहरों में शादियों की धूम भी दिखी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करनाल: 35 करोड़ की बिक्री से चमका कारोबार

    बाजार में सबसे ज्यादा फोकस सोने-चांदी की खरीदारी पर रहा। गारमेंट व इलेक्ट्रानिक्स क्षेत्र में भी खरीदारी की गई। जिले सराफा एसोसिएशन के अनुसार करीब 30 करोड़ रुपये का व्यापार होने का अनुमान है। इसके अलावा आटोमोबाइल सेक्टर में करीब 10 करोड़ रुपये व अन्य क्षेत्रों में करीब पांच करोड़ रुपये का व्यापार होने का अनुमान है।

    रोहतक: 20 करोड़ की बिक्री से सराफा बाजार में रौनक

    अक्षय तृतीया पर रेलवे रोड स्थित जवैलर्स मार्केट, शौरी मार्केट, किला रोड कपड़ा मार्केट, गांधी कैंप मार्केट सहित शापिंग माल व अन्य बाजारों में चहल-पहल बनी रही। रोहतक ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान हेमंत बख्शी ने बताया कि अक्षय तृतीया पर स्वर्ण व चांदी के आभूषण आदि की खरीदारी शुभ मानी जाती है। इसी कारण से धनतेरस के बाद अक्षय तृतीया पर ही अधिक संख्या में ग्राहक ज्वैलर्स शाप पर पहुंचते हैं। अक्षय तृतीया पर जिले में सोने-चांदी का 18 से 20 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है। वहीं, कपड़ा व्यापारियों का कहना है कपड़े का करीब दो करोड़ रुपये का कारोबार होने की संभावना है।

    कुरुक्षेत्र: पिछले साल से दोगुनी रही बिक्री

    अक्षय तृतीया पर करीब तीन करोड़ रुपये की खरीदारी की गई। सराफा कारोबारियों के अनुसार पिछले साल से दोगुनी बिक्री हुई है। अधिकतर लोगों ने इन्वेस्टमेंट के लिए सोने की अधिक खरीदारी की। पालिका बाजार स्थित अग्रवाल ज्वैलर्स के संचालक अश्वनी जिंदल ने बताया कि अक्षय तृतीया पर इस बार ठीक बिक्री हुई। लोगों ने सोने में टाप्स, अंगूठी और मंगलसूत्र अधिक खरीदा है। 

    पानीपत: सराफा कारोबार मंदा, बर्तन खूब बिके

    स्वर्णकार सभा के प्रधान संजय वर्मा ने कहा कि इस बार अक्षय तृतीय पर कारोबार पिछली बार की तुलना में मंदा रहा। क्योंकि इस बार सोना 53 हजार के पार चला गया। महंगाई के चलते लोग कम ही आए। अक्षय तृतीय होने के कारण बाजार में शाम को रौनक होनी शुरू हुई है। बर्तन व्यापारी भारत खुराना ने बताया कि अक्षय तृतीय व्यापार ठीक रहा। लोगों ने शाम के समय सबसे ज्यादा बर्तनों की खरीदारी की।

    फतेहाबाद: नौ करोड़ का हुआ कारोबार 

    अक्षय तृतीय पर फतेहाबाद में 130 से अधिक शादियां हुईं और करीब नौ करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। सराफा कारोबारियों की माने तो सोने-चांदी के आभूषणों की करीब चार करोड़ रुपये, बर्तनों की करीब 1.5 करोड़ रुपये, फ्र ीज-कूलर व अन्य सामान की करीब दो करोड़ रुपये व कपड़ों आदि की करीब 1.5 करोड़ रुपये की बिक्री हुई है।

    यमुनानगर: सराफा बाजार में चार करोड़ का व्यापार

    सराफा बाजार में ग्राहकों की भीड़ दिखी। लोगों ने सोने-चांदी के आभूषणों की खरीदारी की। मंगलवार को जिले के करीब सात सौ ज्वेलर्स की दुकानों पर लगभग चार करोड़ रुपये का व्यवसाय हुआ। ज्वैलर एसोसिएशन के प्रव1ता गुलशन करवल ने बताया कि वैसे इन दिनों व्यवसाय मंदा रहता है, लेकिन अक्षय तृतीया के चलते ठीक व्यवसाय हुआ। हालांकि इनमें आभूषणों को लेकर दिए गए आर्डर भी शामिल हैं।

    अंबाला: ग्राहकों का इंतजार करते रहे दुकानदार 

    लक्ष्मन दास विद्या सागर ज्वैलर्स के संचालक दीपक विंदलस ने कहा कि जैसी उम्मीद थी, वैसी रौनक बाजार में नहीं है। ज्वैलरी की दुकानें सुबह अपने निर्धारित समय पर खुल गईं, लेकिन अपेक्षाकृत ग्राहक नहीं आए। नियमित ग्राहक ही खरीदारी करने पहुंचे। बर्तन कारोबारी संजीव जिंदल, संदीप जिंदल, अनिल कुमार और अतुल गोयल ने बताया कि बर्तन के दामों में लगभग पांच प्रतिशत का उछाल के साथ ग्राहकों की संख्या भी बहुत कम है।