Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चलती बस में ड्राइवर को हार्ट अटैक, तालाब में गिरी, दो की मौत, 14 घायल Panipat News

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 12 Oct 2019 07:29 PM (IST)

    पानीपत में जोहड़ यानी तालाब में प्राइवेट बस गिर गई। इससे दो यात्रियों की मौत हो गई जबकि 14 घायल हो गए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    चलती बस में ड्राइवर को हार्ट अटैक, तालाब में गिरी, दो की मौत, 14 घायल Panipat News

    पानीपत, जेएनएन। नूरवाला बरसत रोड कृपाल आश्रम के पास ओवरलोड प्राइवेट बस जोहड़ में जा गिरी। बस में करीब सौ यात्री सवार थे। दो की मौत हो गई, जबकि 14 घायल हो गए। यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसा बस चालक को हार्ट अटैक आने की वजह से हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक प्राइवेट बस बरसत गांव से पानीपत आ रही थी। बस ओवरलोड थी और उसमें करीब सौ यात्री सवार थे। कुछ यात्री बस की छत पर भी बैठे थे। बस को करनाल के कलहेड़ी गांव का रहने वाला 33 वर्षीय मुकेश चला रहा था। नूरवाला बरसत रोड कृपाल आश्रम भैंसवाल मोड़ के पास चालक को हार्ट अटैक आ गया। इससे बस असंतुलित होकर एक जोहड़ में जा गिरी। लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। हाईवे पर जाम लग गया। 

    panipat accident

    बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। चालक मुकेश सहित चंदौली गांव के 62 वर्षीय धनराज की मौके पर मौत हो गई। दो क्रेन से बस को बाहर निकाला गया। सिविल अस्पताल में 14 घायलों को भर्ती कराया गया। डीसी सुमेधा कटारिया घायलों को हाल जानने सिविल अस्पताल पहुंची। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच कराएंगी। वहीं पानीपत ग्रामीण सीट से प्रत्याशी महीपाल ढांडा भी घायलों को देखने सिविल अस्पताल पहुंचे। वहीं बताया जा रहा है कि बस को निकाला गया तो उसमें एक यात्री का शव पड़ा हुआ था। 

    महिला ने थाम ली थी स्‍टेयरिंग, बचा नहीं पाई

    चालक की सीट के पास ही एक महिला यात्री भी बैठी हुई थी। उसने देखा कि चालक को अटैक आ गया और बस अनियंत्रित हो गई। महिला ने स्‍टेयरिंग संभालने की कोशिश की, लेकिन बस अनियंत्रित होती चली गई। बस परिचालक की तरफ से पलट गई। 

    जोहड़ में कूद गए लोग

    बस को जोहड़ में पलटता देख लोग कूद पड़े। लोगों ने बस के शीशे तोड़ दिए। यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। लोगों ने बस को सीधा करने की कोशिश की, लेकिन नहीं हो सकी। 

    panipat

    एक के बाद एक एंबुलेंस पहुंची

    हादसे की सूचना मिलते ही एक के बाद एक एंबुलेंस पहुंच गईं। करीब 12 एंबुलेंस से यात्रियों को अस्‍पताल ले जाया गया। 14 घायलों को सिविल अस्‍पताल ले जाया गया। इसके अलावा कई लोग दूसरे वाहन का सहारा लेकर चले गए।

    panipat

    बस हटने के बावजूद जोहड़ में तलाश जारी

    करीब 30 मिनट में यात्रियों को बाहर निकाला गया और 20 मिनट बाद बस को दो क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। कहीं कोई या‍त्री पानी में तो नहीं डूबा, इसलिए लोग और पुलिसकर्मी जोहड़ में तलाश जारी रखी। 

    पहले से बीमार था चालक

    चालक के परिजनों का आरोप है कि दिल की बीमारी से चालक पीडि़त था और इलाज के छुट्टी मांग रहा था।मालिक ने यह कहते हुए इंकार कर दिया था कि एक माह का नोटिस देने के बाद ही नौकरी छोड़ेगा। छुट्टी न मिलने से लगातार ड्यूटी कर रहा था। इस वजह से उसकी जान चली गई।