जींद में 40 दिनों के बाद दस से कम मिले कोरोना संक्रमित, 209 सैंपल में आठ मिले संक्रमित
40 दिन के बाद जिले में दस से कम कोरोना संक्रमित मिले हैं। सोमवार को 209 सैंपलों की रिपोर्ट में आठ कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे पहले पांच जनवरी को नौ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जींद : कोरोना की तीसरी लहर में 40 दिन के बाद जिले में दस से कम कोरोना संक्रमित मिले हैं। सोमवार को 209 सैंपलों की रिपोर्ट में आठ कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे पहले पांच जनवरी को नौ कोरोना संक्रमित मिले थे। उसके बाद कोरोना संक्रमण तेजी से फैला और आंकड़ा बढ़ता गया और उसके बाद प्रतिदिन 50 से ज्यादा लोग पाजिटिव मिले। संक्रमण कमजोर पड़ते ही केसों की संख्या घट गई है और संक्रमण दर 9.31 प्रतिशत हो गया है। जबकि रिकवरी रेट 97.31 प्रतिशत हो चुका है। हालांकि फिलहाल भी पहली व दूसरी लहर के मुकाबले संक्रमण की दर ज्यादा है।
पहली लहर में 3.42 प्रतिशत व दूसरी में 6.20 प्रतिशत संक्रमण की दर रही थी। चिकित्सकों के अनुसार इसी सप्ताह में संक्रमण की दर में कमी आ जाएगी और रिकवरी रेट भी बढ़ जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को मिली रिपोर्ट में गांव करसोला की नौ वर्षीय बच्ची, गांव पाथरी की 14 वर्षीय किशोरी, सेक्टर आठ में 58 वर्षीय महिला, जींद निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति, इसके अलावा सेक्टर छह व आठ में एक-एक कोरोना संक्रमित मिला है।
कोरोना के नोडल अधिकारी डा. पालेराम कटारिया ने बताया कि अब तक चार लाख 41 हजार 286 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें 24 हजार 255 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें से 550 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। जबकि 23 हजार 637 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। सोमवार को 631 लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए हैं। इसमें से 611 की रिपोर्ट आना शेष है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तीसरी लहर में अब तक 3045 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें से 2963 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं और 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। हालांकि कोरोना से मरने वाले पहले से ही गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। फिलहाल सक्रिय 68 केसों में ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा है। इसमें से 45 लोग ग्रामीण व 23 लोग शहरी एरिया में सक्रिय हैं। विभाग इन संक्रमितों पर लगातार नजर बनाए हुए है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।