हरियाणा में स्नातक कक्षाओं में दाखिले के लिए कालेजों में कमेटियों का गठन, 12 से दाखिला प्रक्रिया शुरू
हरियाणा में स्कूल कालेज खुल चुके हैं। अब स्नातक कक्षाओं में दाखिले के लिए कॉलेजों में कमेटियों का भी गठन अब शुरू हो जाएगा। करनाल के 14 कालेजों में स ...और पढ़ें

करनाल, जागरण संवाददाता। उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से स्नातक कक्षाओं के लिए जारी शेड्यूल के अनुसार 12 अगस्त से दाखिला प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। कालेज प्रबंधकों की ओर से नए स्टूडेंट के आगमन को तैयारियां शुरू कर दी हैं और दाखिला प्रक्रिया के लिए कमेटियों का गठन भी किया गया है।
करनाल के 14 कालेजों में स्नातक की 8710 सीटें हैं, जिनमें छह कालेज लड़कियों के हैं। ज्यादातर बच्चों की सरकारी कालेज में दाखिले की इच्छा रहती है। दस सरकारी कालेजों में स्नातक की 5260 सीट हैं। वहीं, दाखिले की दौड़ में कुल 21604 विद्यार्थी हैं, जबकि छह महिला कालेज में 2290 सीटें लड़कियों के लिए रिजर्व हैं। सेक्टर-14 स्थित पंडित चिरंजीलाल शर्मा राजकीय पीजी कालेज में 1630 सीट है और यहां दाखिले के लिए प्रत्येक वर्ष आवेदन भी सबसे ज्यादा आते हैं।
इस बार मेरिट अधिक जाने की उम्मीद
कोरोना के चलते परीक्षा प्रभावित होने के कारण कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। जिसके चलते ज्यादातर विद्यार्थियों के अंक भी 85 फीसद से ज्यादा हैं। ऐसे में सभी कालेजों की मेरिट लिस्ट में कट आफ भी अधिक जाने की उम्मीद है। आनलाइन पोर्टल के माध्यम से होने वाले दाखिलों को लेकर विद्यार्थियों को पहले से सर्तक रहने की जरूरत है। पिछले वर्ष भी विषयाें के चयन में गलती करने से काफी विद्यार्थी अपनी पसंद के कालेज में दाखिला लेने से वंचित रह गए थे। दयाल सिंह कालेज के प्राचार्य संजय शर्मा ने बताया कि कालेज परिसर में दाखिलों के लिए अलग से कमेटी सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 12वीं का परिणाम शत-प्रतिशत होने के कारण मैरिट अधिक जाने की उम्मीद है। विद्यार्थियों को भी दाखिले के लिए आवेदन के समय विषयों के चयन में सतर्कता बरतने की जरूरत है।
दाखिला प्रक्रिया के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
पंडित चिरंजीलाल शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या डा. राजेश रानी ने बताया कि विभाग ने सीटों का विवरण मांगा है, जिसे भरा जा रहा है। संभावित शेड्यूल को देखते हुए सदस्यों की ड्यूटियां लगा दी हैं। हेल्प डेस्क बनाते हुए दाखिला प्रक्रिया के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार 12 से 20 अगस्त तक आनलाइन पंजीकरण और आवेदन, 13 से 22 अगस्त तक दस्तावेज सत्यापन, 25 से 28 अगस्त तक पहली मेरिट लिस्ट और फीस जमा होगी। 29 अगस्त को दूसरी मेरिट लिस्ट लगेगी और 31 तक फीस जमा होगी, जबकि एक सितंबर से कालेजों में कक्षाएं लगेंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।