Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटियों के जन्म पर दी जा रही आर्थिक सहायता: डीसी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jul 2022 06:28 PM (IST)

    डीसी सुशील सारवान ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के भविष्य को सुरक्षित-उज्ज्वल रखने के लिए आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत बेटियों को शिक्षित करने और सशक्त बनाने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है।

    Hero Image
    बेटियों के जन्म पर दी जा रही आर्थिक सहायता: डीसी

    जागरण संवाददाता, पानीपत : डीसी सुशील सारवान ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के भविष्य को सुरक्षित-उज्ज्वल रखने के लिए आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत बेटियों को शिक्षित करने और सशक्त बनाने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य राज्य में बालिकाओं के जन्म के प्रति सामाजिक ²ष्टिकोण में परिवर्तन लाना है। कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाना, लिगानुपात में सुधार मुख्य उद्देश्य हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से संचालित योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जन्मी अनुसूचित जाति तथा बीपीएल परिवारों की पहली बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपये प्रदान किए जाते हैं।

    सभी वर्गों की दूसरी व तीसरी बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपये की राशि जीवन बीमा निगम में निवेश की जाती है। एलआइसी की ओर से लाभार्थी के नाम से एक मेंबरशिप सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। बच्ची के वयस्क होने के बाद लगभग एक लाख रुपये मिलते हैं। लाभार्थी लड़की उस समय अविवाहित होनी चाहिए।

    योजना का लाभ लेने के लिए बेटी के जन्म के एक साल के अंदर आवेदन किया जा सकता है। सभी पात्र आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का लाभ निश्चित समयावधि में जरूर उठाएं। सरल पोर्टल पर करें आवेदन

    आवेदक को सरल पोर्टल के माध्यम से आनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए लाभार्थी लड़की के जन्म प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति, परिवार पहचान पत्र संख्या, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जातियों के लिए आवश्यक है), बीपीएल वर्ग से जुड़े दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।