पानीपत में तालाब में डूबने से युवक की मौत, भैंसों को पानी पिलाने के दौरान हुआ हादसा
पानीपत के कुराना गांव में एक दुखद घटना हुई। 32 वर्षीय विकास की तालाब में डूबने से मौत हो गई। वह अपनी भैंसों को पानी पिलाने गया था जब एक भैंस गहरे पानी में चली गई। विकास ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन तैरना न आने के कारण वह खुद डूब गया। गोताखोरों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद शव को निकाला।

संवाद सहयोगी, मतलौडा। पानीपत जिले के गांव कुराना में शनिवार को 32 वर्षीय विकास पुत्र बलवान की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, विकास सुबह लगभग आठ बजे अपनी भैंसों को पानी पिलाने के लिए तालाब गया था।
नहाने के दौरान एक भैंस गहराई में चली गई। विकास, जिसे तैरना नहीं आता था, ने भैंस की पूंछ पकड़कर उसे बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन अचानक उसका हाथ छूट गया। तालाब की गहराई लगभग 18 से 20 फीट थी, जिससे वह डूब गया।
ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। घटना की सूचना पर मतलौडा थाना प्रभारी एसआई पवन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को बुलाया। चार से पांच घंटे की मेहनत के बाद विकास का शव तालाब से निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।