दोस्ती निभानी पड़ी भारी! गर्लफ्रेंड को कॉल करने के लिए दोस्त को दिया मोबाइल, फिर हुआ कुछ ऐसा युवक ने लगा ली फांसी
पानीपत के बतरा कॉलोनी में एक युवक ने डर के मारे आत्महत्या कर ली। उसके दोस्त ने उसके फ़ोन से किसी महिला को कॉल किया था जिसके बाद महिला के पति ने उसे धमकाया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

जागरण संवाददाता, पानीपत। हरियाणा के पानीपत जिले के बतरा कॉलोनी में एक युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। इस युवक के मोबाइल से उसके दोस्त ने अपनी प्रेमिका को कॉल की थी। इसके बाद उसकी प्रेमिका के पति ने इस युवक को कॉल कर उसके साथ गाली-गलौज की थी। उसको डराया धमकाया था, इसी से डरकर युवक ने आत्महत्या कर ली।
पुराना औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने मृतक के बड़े भाई के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया। पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है। नूरवाला निवासी विकास कुमार ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला का रहने वाला है। वह आठ भाई बहन थे। सबसे छोटा भाई विमल कुमार (19) था।
वह पिछले करीब 40 दिन से बतरा कॉलोनी में किराए पर रहता है। यहां और भी किराएदार रहते हैं। साथ वाले कमरे में विमल का दोस्त रहता है। शुक्रवार रात को विमल ने मुझे कॉल की थी। वह डरा हुआ था। विमल ने बताया कि पड़ोस में उसका एक दोस्त रहता है। उसने वीरवार रात को उसका मोबाइल लेकर किसी महिला को कॉल की थी।
कुछ देर बाद उस महिला के पति की उसके पास कॉल आई। उसने उसके साथ गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। उसने विमल से कहा था कि घबराए नहीं, वह शनिवार सुबह उसके कमरे पर आएगा।
उसने सुबह करीब सात बजे विमल को कई बार कॉल की लेकिन उसने रिसीव नहीं की। वह आधे घंटे में विमल के कमरे पर पहुंचा, यहां उसका शव चादर के साथ छत पर लगे पंखे के हुक से फंदे पर लटका था। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।
टीम मौके पर गई थी। यहां आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है। विमल के मोबाइल की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया है- देवेंद्र कुमार, प्रभारी, पुराना औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।