पानीपत में दर्दनाक हादसा, स्टेडियम में थ्रोअर का फेंका भाला ट्रैक पर दौड़ रहे किशोर के माथे में जा धंसा
पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में खेल अभ्यास के दौरान एक भाला 15 वर्षीय यमन के माथे में घुस गया। वह स्टेडियम के रेसिंग ट्रैक पर दौड़ रहा था तभी यह हादसा हुआ। भाला फेंकने वाले का पता नहीं चला है। घायल यमन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी दो सर्जरी हुई हैं। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

जागरण संवाददाता, पानीपत। हरियाणा के पानीपत जिले के शिवाजी स्टेडियम में शनिवार शाम को खेल अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा हो गया। एक जैवलिन थ्रोअर का थ्रो किया भाला स्टेडियम के रेसिंग ट्रैक पर अभ्यास कर रहे सुताना गांव के 15 वर्षीय यमन के माथे में तीन इंच तक धंस गया।
यमन को शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जहां रविवार दोपहर तक उसकी दो सर्जरी हो चुकी थी। चिकित्सकों के अनुसार माथे की हड्डी टूटकर अंदर सिर में फंस गई है इससे हालत बेहद गंभीर है।
यमन के पिता रणधीर ने बताया कि उनका 15 वर्षीय बेटा दसवीं कक्षा का छात्र है। वह 100 व 200 मीटर दौड़ की तैयारी के लिए रोज शिवाजी स्टेडियम में जाता है। शनिवार शाम साढ़े पांच बजे जब वह स्टेडियम में ट्रैक पर दौड़ लगा रहा था तो घटना हुई।
जैवलिन थ्रोअर कौन था इसका अभी पता नहीं है। लेकिन चर्चा है कि थ्रो माडल टाउन के रहने वाले एक नाबालिग ने किया था। मॉडल टाउन थाना प्रभारी जगमहेंद्र सिंह ने बताया कि घटना को लेकर स्टेडियम में पूछताछ की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।