पानीपत में पैर फिसलने से ट्रांसफार्मर से टकराया किसान, करंट लगने से हुई मौत; परिवार में पसरा मातम
पानीपत के मतलौडा में खेत के पास ट्रांसफार्मर से करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। किसान विजेंद्र खेत से लौट रहा था तभी पैर फिसलने से वह ट्रांसफार्मर से टकरा गया। राहगीरों की सूचना पर उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, पानीपत। हरियाणा के पानीपत जिले के मतलौडा में खेत के कच्चे रास्ते के किनारे खड़े ट्रांसफर की चपेट में आने से करंट लगने से किसान की मौत हो गई। मजदूर पैर फिसलने के बाद ट्रांसफर से टकराया था।
मतलौडा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव स्वजन को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मतलौडा निनवासी चचेरे भाई मनोज कुमार ने बताया कि विजेंद्र (36) पुत्र रामेश्वर पेशे से किसान था।
वह सात साल के बेटे व पांच साल की बेटी का पिता था। वह मंगलवार सुबह खेत में गया था। वह सुबह करीबन 10 बजे काम कर वापस घर लौट रहा था। खेत के रास्ते में पानी जमा था।
उसमें विजेंद्र का पैर फिसल गया। वह खेत के रास्ते के किनारे खड़े ट्रांसफर से टकरा गया। विजेंद्र को करंट लग गया और अचेत हो गया। राहगीरों ने इसकी सूचना स्वजन को दी। स्वजन उसे निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।