यमुना में हलवाई ने छलांग लगाकर की आत्महत्या की कोशिश, अब तक नहीं मिला कोई सुराग
पानीपत के समालखा में आट्टा गांव के पास यमुना पुल से 42 वर्षीय हलवाई जसवीर ने नदी में छलांग लगा दी। वह शादी-विवाह में हलवाई का काम करता था। पुल पर खड़े युवकों ने पुलिस को सूचना दी। परिवार और पुलिस उसकी तलाश कर रहे हैं। जसवीर दो भाइयों में बड़ा है और उसका एक बेटा है। कुछ महीने पहले ही उसके पिता का निधन हुआ था।

जागरण संवाददाता, समालखा (पानीपत)। रविवार शाम को आट्टा गांव के सामने बने यमुना पुल से 42 वर्षीय हलवाई जसवीर ने नदी में छलांग लगा दी। स्वजन और पुलिस उसकी तलाश में जुटे हैं लेकिन देर शाम तक उसका कोई सुराग नहीं मिला।
ग्रामीणों के अनुसार, जसवीर आसपास के गांवों में शादी-विवाह और अन्य उत्सवों में हलवाई का काम करता था। रविवार दोपहर बाद वह साइकिल पर यमुना पुल की ओर गया और अचानक नदी में कूद गया।
पुल पर खड़े युवकों ने तुरंत पुलिस चौकी को घटना की सूचना दी। हलवाई के स्वजन को भी जानकारी दी गई, जिससे गांव में भीड़ जमा हो गई। जसवीर दो भाइयों में बड़ा था और उसके एक बेटा है। उसके पिता का निधन कुछ माह पहले हुआ था। बापौली थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।