Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत स्टेशन पर 6 दरिंदों ने महिला से किया था सामूहिक दुष्कर्म, रेलवे का टेक्नीशियन भी शामिल; दो आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 11:05 PM (IST)

    पानीपत रेलवे स्टेशन पर 24-25 जून की रात मानसिक रूप से बीमार महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में जीआरपी ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक रेलवे टेक्नीशियन है। पीड़िता ने शिनाख्त परेड में आरोपियों की पहचान की। घटना के बाद आरोपियों ने महिला को घायल अवस्था में रेल लाइन के किनारे फेंक दिया था जिससे उसका पैर कट गया।

    Hero Image
    रेलवे स्टेशन पर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो गिरफ्तार। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, पानीपत। रेलवे स्टेशन पर 24-25 जून की रात मानसिक रूप से बीमार महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में छह आरोपियों को चिन्हित कर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने कुरुक्षेत्र रेलवे के टेक्नीशियन और एक रेल संपत्ति की चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहतक पीजीआइ में उपचाराधीन दुष्कर्म पीड़िता ने शिनाख्त परेड में दोनों आरोपियों की पहचान की, जिन्होंने दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए मानवता को शर्मसार किया। जीआरपी अंबाला एसपी निकिता गहलोत ने गिरफ्तारी की पुष्टि की और दरिंदगी में शामिल बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।

    पानीपत शहर में मेहनत मजदूरी करने वाले की पत्नी मानसिक रूप से बीमार होने के साथ बेटे की मौत से सदमे में थी। 25-25 की रात करीब आठ बजे पति से झगड़ा करके घर से अकेली निकल गई। वह पैदल पानीपत एलिवेटेड टोल प्लाजा होते हुए जीटी रोड पर रिफाइनरी कट पर लगे सीसीटीवी फुटेज में पैदल जाती दिखी।

    महिला के साथ कुरुक्षेत्र रेलवे में टेक्नीशियन सहित छह युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपियों ने महिला को सोनीपत रेल लाइन के किनारे फेंककर फरार हो गए थे। रेल लाइन की कैंची में फंसने से महिला का एक पैर कट गया और घायल महिला को सोनीपत जीआरपी ने नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी में दाखिल कराया, जहां से उसे रोहतक पीजीआइ रेफर कर दिया गया था।

    25 और 26 जून वह काफी सदमे में रही और दोपहर उपचार कर रही महिला चिकित्सक से बताया कि उसके साथ रेलवे स्टेशन पर सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। महिला चिकित्सक ने अस्पताल में दाखिल कराने वाली सोनीपत जीआरपी को सूचित किया कि जिस महिला को दाखिल कराया गया है, उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। इसके बाद महिला की मानसिक स्थिति बिगड़ती चली गई और पुलिस को कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं थी।

    महिला के कटे पैर में संक्रमण फैलने की वजह से वीरवार (10 जुलाई) को दूसरी बार आप्रेशन हुआ। आप्रेशन और उपचार के बाद उसके मानसिक स्थिति में सुधार हुआ और वह पुलिस को आपबीती सुनाई। सामूहिक दुष्कर्म मामले का खुलासा करने में जुटी जीआरपी एसपी ने एसआइटी गठित किया था। जीआरपी एसआइटी को अहम सुराग हाथ लगे और संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया।

    शुक्रवार को दो संदिग्धों को रोहतक पीजीआइ में उपचाराधीन पीड़िता से शिनाख्त परेड कराई, जिसमें सामूहिक दुष्कर्म करने वाले को पहचान लिया। इसमें एक कुरुक्षेत्र रेलवे का टेक्नीशियन और दूसरा रेल संपत्तियों के चोरी की तीन घटनाओं में नामजद रह चुका है। पुलिस सामूहिक दुष्कर्म के दोनों आरोपियों को शनिवार कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी।