Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Crime News: पिहोवा में चोरों ने चोरी की दो अलग अलग वारदातों को दिया अंजाम, लोगों में दहशत का माहौल

    By Naveen DalalEdited By:
    Updated: Sat, 11 Sep 2021 01:51 PM (IST)

    पिहोवा में अलग-अलग स्थानों पर चोराें ने चोरी की दो वारदातों को अंजाम दिया। एक घर से दो सोने की अंगूठी एक चांदी की चेन दो जोड़ी पाजेब सोने के झूमके चांदी की सुई सैट और 20 हजार रुपये नकदी गायब थे।

    Hero Image
    पिहोवा में अलग अलग स्थानों पर चोराें ने चोरी की दो वारदातों को दिया अंजाम।

    कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। पिहोवा में अलग-अलग स्थानों पर चोराें ने चोरी की दो वारदातों को अंजाम दिए। एक मामले में चोरों ने सुनसान घर के ताले तोड़ कर नकदी व जेवर चोरी कर लिए। वहीं दूसरे घर में मालिक की मौजूदगी में नकदी व मोबाइल चोरी कर लिए। क्षेत्र में हुई चोरी की इन वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनसान मकान से चुराए 20 हजार व जेवर

    पिहोवा शहर थाना पुलिस के अंतर्गत गांधी नगर निवासी बबली ने शिकायत दर्ज कराई कि वह नौ सितंबर को सायं साढ़े छह बजे अपने मकान को अच्छी तरह से ताले लग कर अपनी ननद के गांव ठोल कुरडी में जागरण में गई थी। 10 सितंबर को सुबह 11 बजे जब वह अपने घर वापस पहुंची तो मकान के ताले टूटे हुए थे। उसके घर से दो सोने की अंगूठी, एक चांदी की चार तोले की चेन, दो जोड़ी नौ-नौ तोले की पाजेब, सोने के झूमके की एक जोड़ी, पांच तोले चांदी की सुई सैट व 20 हजार रुपये नकदी गायब थे। ये सभी जेवर पेटी में रखे थे। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच एएसआइ मनोज कुमार को सौंपी है।

    घर से चुराई नकदी व मोबाइल फोन

    गांव बोढ़ा निवासी विक्रम सिंह ने पिहोवा सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह नौ सितंबर की रात करीब 12 बजे पानी पीने के लिए उठा था। उसने देखा कि उसके घर से दो मोबाइल एक एयरटेल व वीवो आई गायब थे। इसके अलावा 10 हजार रुपये नकद गायब थे। 10 हजार रुपये नकद उसने अपने बैड की ड्रा में रखे हुए थे। उन्होंने फोन की तलाश के लिए अपने नंबर पर दूसरे फोन से काल की ताे वे नंबर बंद मिले। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच एएसआइ सतीश कुमार को सौंपी है।

    जल्द पकड़ में होंगे आरोपित : थाना प्रभारी

    पिहोवा शहर थाना पुलिस प्रभारी जगदीश टामक ने बताया कि पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। जल्द ही आरोपितों को सुराग लगा लिया जाएगा। चोरों की तलाश में पुलिस की टीम लगी है।