Crime News: पिहोवा में चोरों ने चोरी की दो अलग अलग वारदातों को दिया अंजाम, लोगों में दहशत का माहौल
पिहोवा में अलग-अलग स्थानों पर चोराें ने चोरी की दो वारदातों को अंजाम दिया। एक घर से दो सोने की अंगूठी एक चांदी की चेन दो जोड़ी पाजेब सोने के झूमके चांदी की सुई सैट और 20 हजार रुपये नकदी गायब थे।

कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। पिहोवा में अलग-अलग स्थानों पर चोराें ने चोरी की दो वारदातों को अंजाम दिए। एक मामले में चोरों ने सुनसान घर के ताले तोड़ कर नकदी व जेवर चोरी कर लिए। वहीं दूसरे घर में मालिक की मौजूदगी में नकदी व मोबाइल चोरी कर लिए। क्षेत्र में हुई चोरी की इन वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुनसान मकान से चुराए 20 हजार व जेवर
पिहोवा शहर थाना पुलिस के अंतर्गत गांधी नगर निवासी बबली ने शिकायत दर्ज कराई कि वह नौ सितंबर को सायं साढ़े छह बजे अपने मकान को अच्छी तरह से ताले लग कर अपनी ननद के गांव ठोल कुरडी में जागरण में गई थी। 10 सितंबर को सुबह 11 बजे जब वह अपने घर वापस पहुंची तो मकान के ताले टूटे हुए थे। उसके घर से दो सोने की अंगूठी, एक चांदी की चार तोले की चेन, दो जोड़ी नौ-नौ तोले की पाजेब, सोने के झूमके की एक जोड़ी, पांच तोले चांदी की सुई सैट व 20 हजार रुपये नकदी गायब थे। ये सभी जेवर पेटी में रखे थे। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच एएसआइ मनोज कुमार को सौंपी है।
घर से चुराई नकदी व मोबाइल फोन
गांव बोढ़ा निवासी विक्रम सिंह ने पिहोवा सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह नौ सितंबर की रात करीब 12 बजे पानी पीने के लिए उठा था। उसने देखा कि उसके घर से दो मोबाइल एक एयरटेल व वीवो आई गायब थे। इसके अलावा 10 हजार रुपये नकद गायब थे। 10 हजार रुपये नकद उसने अपने बैड की ड्रा में रखे हुए थे। उन्होंने फोन की तलाश के लिए अपने नंबर पर दूसरे फोन से काल की ताे वे नंबर बंद मिले। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच एएसआइ सतीश कुमार को सौंपी है।
जल्द पकड़ में होंगे आरोपित : थाना प्रभारी
पिहोवा शहर थाना पुलिस प्रभारी जगदीश टामक ने बताया कि पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। जल्द ही आरोपितों को सुराग लगा लिया जाएगा। चोरों की तलाश में पुलिस की टीम लगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।