पानीपत में डेरी संचालक को हनीट्रैप में फंसाकर लूटे 2 लाख, आरोपी हवलदार सस्पेंड; महिला फरार
पानीपत में एक डेरी संचालक को हनीट्रैप में फंसाकर दो लाख रुपये ऐंठने के आरोप में हवलदार कुलदीप को सस्पेंड कर दिया गया है। वह महिला पिंकी के साथ फरार है पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ जारी है।

जागरण संवाददाता, पानीपत। मॉडल टाउन के डेरी संचालक को हनीट्रैप में फंसाकर दो लाख रुपये ऐंठने के आरोपित हवलदार कुलदीप को सस्पेंड कर दिया है। वह महिला पिंकी के साथ फरार है। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने करनाल में हवलदार कुलदीप व पिंकी के घर दबिश दी, लेकिन वह यहां नहीं मिली। पुलिस को शनिवार को दोनों के दिल्ली में होने की सूचना मिली। टीम जब वह वहां पहुंची वह वहां से भी फरार हो चुके थे। दोनों के मोबाइल बंद हैं।
पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपित किशनपुरा निवासी राकेश व गांव दीवाना निवासी सुमित से चार दिन के रिमांड के दौरान पूछताछ की जा रही है। इनसे ऐंठे गए दो लाख में से 40 हजार रुपये व वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की जा चुकी है। मॉडल टाउन थाना पुलिस को एक सप्ताह पहले दी शिकायत में डेरी संचालक ने बताया था कि पांच अगस्त को एक अज्ञात नंबर से फोन आया। जिसने कहा वह पिंकी बात कर रही है।
उसने महिला को कहा कि वह उसको नहीं जानता। फिर महिला ने कहा उसके पास से वह कई साल पहले दूध लेते थे। महिला का शाम को दोबारा फोन आया और मिलने का ऑफर दिया। वह मिलने के लिए पुराना बस स्टैंड पर चला गया। पिंकी उसे थाना शहर के बाहर खड़ी मिली और स्कूटी पर उसके साथ बैठकर देवीलाल पार्क में गई। काफी देर बात के बात पिंकी ने कपड़े दिलाने के लिए कहा। वह स्काईलार्क मार्केट में चले गए।
वहा पिंकी ने तीन हजार रुपये के कपड़े खरीदे और बाद में घर चले गए। छह अगस्त को पिंकी ने दोबारा फोन कर गोहाना मोड़ पर बुलाया और उसके साथ स्कूटी पर मॉडल टाउन में गई। पिंकी ने वहां होटल में बैठकर बात करने को कहा, वह होटल में चले गए। वहां दोनों ने आईडी देकर कमरा लिया। पिंकी कमरे में उसके साथ अश्लील हरकत करने लगी, उसने ऐसा करने के मना कर दिया। पिंकी ने बीयर पीने के लिए कहा, वह ठेके से दो बीयर और साथ की दुकान से चिप्स के पैकेट ले आया। पिंकी ने बीयर पी ली और वह दूध निकालने के लिए घर चला गया।
पिंकी ने फोन कर उसे जल्दी होटल में आने के लिए कहा। होटल में जाने के बाद पिंकी ने शराब पीने के लिए कहा था। उसने शराब पीने से मना कर दिया और उसने पिंकी के कहने पर अपने दोस्त राकेश को बुला लिया। राकेश और पिंकी ने शराब पी। आधे घंटे बाद दो युवक कमरे में आए, जिनमें एक हवलदार कुलदीप था और दूसरा सुमित था। सुमित खुद को सीआईए का जवान बता रहा था।
उन्होंने उसे कार में बैठा लिया और उसको छेड़छाड़ के केस में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपये मांगे। उससे इन्होंने दो लाख रुपये ऐंठ लिए थे। इस साजिश में राकेश भी शामिल था। पुलिस ने वीरवार को राकेश व सुमित को गिरफ्तार किया था।
इस घटना की पूरी जानकारी एसपी भूपेंद्र सिंह को दी थी। उन्होंने हवलदार कुलदीप को सस्पेंड कर दिया है। पिंकी व कुलदीप की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। उन्हें जल्द पकड़ा जाएगा। -जगमहेंद्र सिंह, प्रभारी, मॉडल टाउन पुलिस थाना।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।