Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत के इस फैक्ट्री से मिले 16 बांग्लादेशी, फर्जी तरीके से बनवा लिए थे आधार कार्ड; 6 साल पहले आए थे भारत

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 11:15 PM (IST)

    पानीपत के इसराना में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने एक फैक्ट्री पर छापा मारा जहां 16 बांग्लादेशी अवैध रूप से रहते पाए गए। इन लोगों ने अवैध रूप से भारतीय पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड बनवा लिए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी को हिरासत में ले लिया है और उन्हें वापस बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

    Hero Image
    इसराना क्षेत्र की एक फैक्ट्री से पकड़े गए बांग्लादेशी। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पानीपत। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने मंगलवार दोपहर को इसराना क्षेत्र के गांव बलाना स्थित शिव फाइबर टैक्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में दबिश दी। यहां फैक्ट्री में कई साल से अवैध रूप से रह रहे 16 बांग्लादेशी मिले। इनके पास से भारतीय दस्तावेज मिले। इन्होंने अवैध रूप से आधार कार्ड और पहचान-पत्र बनवा लिए थे। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने इनके खिलाफ इसराना थाना पुलिस में शिकायत दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी बांग्लादेशी फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं। इनको वापस बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के निरीक्षक अनीश मलिक ने बताया कि उनकी टीम को मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि शिव फाइबर टैक्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में बांग्लादेशी रह रहे हैं। उन्होंने इस बारे में इसराना थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस फैक्ट्री पहुंची।

    यहां तीन परिवार के नौ पुरुष, चार महिलाएं और तीन बच्चे बांग्लादेशी मिले। इनके सामान की तलाशी लेने पर इनके पास भारतीय आधार कार्ड के अलावा अन्य कागजात भी मिले। पूछताछ में इन्होंने बताया कि वह लगभग छह साल पहले बांग्लादेश से बस में पश्चिम बंगाल में आए थे। इसके बाद यह दिल्ली आए और फिर पानीपत पहुंच गए। यहां पर फैक्ट्री में काम करने लगे। यह सही से हिंदी भी बोलने लगे थे। इन सभी को पुलिस दिल्ली शेल्टर होम में भेजेगी। वहां से इन्हें बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।