शाह विलायत साहब में 736 वां उर्स आज से
जागरण संवाददाता, पानीपत : हजरत ख्वाजा शम्सुद्दीन तुर्क शाह विलायत साहब का 736 वां सलाना उर्स मुबा
जागरण संवाददाता, पानीपत :
हजरत ख्वाजा शम्सुद्दीन तुर्क शाह विलायत साहब का 736 वां सलाना उर्स मुबारक शनिवार से मनेगा। सैकड़ों अकीदतमंद चादरपोशी कर दुआ मांगेगे। दरगाह में शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में यह बात शाह विलायत दरगाह के मुतवल्ली हाफिज सैय्यद मेराज हुसैन साबरी ने कही।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह तीन दिवसीय उर्स धूमधाम से मनाया जाएगा। उर्स के पहले दिन नमाज फजर कुरान खवानी हल्का व जिक्र होगा। शाम 5 बजे साबरी का झंडा कलियर शरीफ दरगाह से यहां लाया जाएगा। रुड़की व हरिद्वार होकर पैदल लाया जा रहा झंडा मुज्जफरनगर, शामली व कैराना से पानीपत पहुंचेगा। शानो शौकत से दरगाह के गेट पर झंडे की पोशी की जाएगी। नमाज ईशा, महफिल ए मीलाद शरीफ व तकरीर उलेमा ए दीन का आयोजन होगा। 20 मार्च को दोपहर 4 बजे दरगाह जलालुद्दीन कबीरुल औलिया मखदूम साहब 11 वार्ड से कुल शरीफ बाद कलंदर चौक से होकर शाह विलायत मजार पर पहुंचेगा। मगरिब सायं 7 बजे गुसलशरीफ गिलाफ पोशी व कुल शरीफ के बाद नमाजे इशा तथा रात 9 बजे से दरगाह के बाहरी हिस्से में महफिल ए समां कव्वाली होगी। 21 मार्च को नमाज फजर कुरान खवानी हलका व जिक्र सुबह 10 बजे कुल शरीफ, दुआ लंगर व तबर्रुक तकसीम होगा।
इस अवसर पर एडवोकेट शाकिर अली, प्रीतम गुज्जर, सैय्यद हामिद हसन, सोहराब हसन, शमीम व सोनू साबरी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।