पीपल वाली गली में नारियल फूटा, पर रोड अभी तक टूटा
जागरण संवाददाता, पानीपत : जाटल रोड स्थित पीपल वाली गली बनाने के लिए नारियल तो फोड़ दिया, लेकिन इसका क
जागरण संवाददाता, पानीपत : जाटल रोड स्थित पीपल वाली गली बनाने के लिए नारियल तो फोड़ दिया, लेकिन इसका काम शुरू नहीं किया। साल पहले तो सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू हुआ था। ये खत्म हुआ तो सड़क नहीं बनाई, जिससे मुसीबत कम ही नहीं हो रही।
मुख्य गली होने के कारण यहां से आवाजाही अधिक होती है। इसी से 17 गलियां जुड़ी हुई हैं। इस एरिये में करीब 6500 वोट हैं। गली की लंबाई 500 से 600 मीटर तक है। गली को पक्का नहीं करने से यहां हर रोज लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। मेन गली से लोगों की आवाजाही कम हो जाने से गली स्थित सभी दुकानों का काम भी कम हो गया है। सैनी पूरा कालोनी, न्यू सैनी पूरा कालोनी, मुखीजा कालोनी, न्यू मुखीजा कालोनी, आरके पुरम, न्यू आर के पूरम, भाटिया कालोनी और इसके साथ ही गली का रास्ता शुगर मील की बैक साइड की ओर जाता है। कालोनी वासियों का कहना है कि कई बार टेंडर लगने के बाद भी गली को नहीं बनाया जा रहा। टेंडर लगने के बाद रद्द हो जाते हैं।
शहरी विधायक ने किया था शिलान्यास
शहरी विधायक रोहिता रेवड़ी ने अप्रैल 2015 में मेन गली बनने से पहले सीवर लाइन डालने का शिलान्यास किया था, जो कार्य जून माह में पूरा हो गया था। उसके बाद से गली की स्थिति दयनीय हो गई है। बरसात के समय में गली से पैदल हो या बाइक सवार, यहां से निकलना खतरे से खाली नहीं है। थोड़ी सी बरसात भी हो जाये तो गली तालाब जैसी हो जाती है। उसके बाद विधायक ने फरवरी में गली का शिलान्यास किया, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ।
दुकानदारी हो रही है ठप
कालोनी में रहने वाले लोग व दुकानदार देसराज सैनी, मुनीश, सुनील, मुकेश, दीपक, मनोज, मोहन, वेदनाथ, डॉ.संजीव चौधरी ने बताया कि गली खोदने के बाद से इसकी तरफ ध्यान नहीं दिया गया। कालोनी की अनदेखी की जा रहीं है। करीब 1 साल हो चुका है, लेकिन गली को नहीं बनाया गया, जिससे दुकानदारी पर खासा असर देखने को मिल रहा है। कीचड़ होने की वजह से लोगों का इस ओर से आना-जाना कम हो गया है। सड़क में गड्ढे अधिक हैं।
महिलाएं हुई घरों तक सीमित
अगूंरी देवी, कमला, मनोरी देवी, ओमी देवी ने बताया कि घरों से निकलना बरसात के मौसम में बंद हो जाता है। एक बार तो दवाई लेने गई थी। आंखों से कम दिखने के कारण कीचड़ में फिसल गई थी। उसके बाद निकलना कम कर दिया है। डाक्टर के पास जाना हो तो भी मुश्किल हो गया है।
वर्जन
बीस दिन पहले विधायक रोहिता रेवड़ी ने गली का शिलान्यास किया था। टेंडर लग भी चुका है, खुल भी गया है। टेंडर के वर्क ऑर्डर पास नहीं हो रहे है। मैं तीन बार एक्सईएन से मिल चुका हूं। उनका कहना है कि जब तक डीसी वर्क ऑर्डर जारी नहीं करते तो हम कैसे ऑर्डर जारी कर सकते हैं। मेरे एरिये में राजनीति हो रही है। इस कारण यहां पर कोई काम नहीं हो रहे। मैंने कांग्रेस राज में मुखीजा कालोनी की करीब 100 गलियां बनवाई हैं। अब डेढ़ साल से वार्ड का कोई भी विकास नहीं हो रहा है।
सुनील वर्मा, पार्षद, वार्ड 17
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।