Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों में लोकतांत्रिक मूल्यों का विकास हो : राय

    By Edited By:
    Updated: Sat, 19 Dec 2015 10:38 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, पानीपत : प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं साहित्यकार वीएन राय ने कहा कि बच्चों म

    जागरण संवाददाता, पानीपत : प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं साहित्यकार वीएन राय ने कहा कि बच्चों में लोकतांत्रिक मूल्यों का विकास होना चाहिए। राय दी मिलेनियम स्कूल के सातवें वार्षिक उत्सव में बोल रहे थे। स्कूल की प्रधानाचार्य अमिता कोचर ने वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि जीनियस केवल कक्षाओं में तैयार नहीं होते। उन्हें विकसित करने के लिए साहित्यक और सामाजिक माहौल बनाया जाता है। यही कारण रहा है कि पूरा साल बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर शानदार उपलब्धियां हासिल कर जिले व राज्य को गौरव के क्षण दिए। विशेषकर दसवीं के 25 प्रतिशत विद्यार्थियों का 10 सीजीपीए से पास होना और सभी विद्यार्थियों का 70 प्रतिशत से अधिक अंक आना हमारे लिए गौरव का विषय है। इसी तरह बारहवीं की परीक्षा देने वाले सभी 27 बच्चों ने एडीए, एमबीबीएस, निफ्ट व जाने माने इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश पाकर विद्यालय को चार चांद लगाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम में विद्यार्थियों को विभिन्न उपलब्धियों के लिए पुरस्कार बांटे गए। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए है।