नगर निगम के 12 क्लर्कों व ईओ का तबादला, बिगड़ी व्यवस्था
अभी तक केवल पांच क्लर्क ही निगम को मिले हैं

जागरण संवाददाता, पानीपत: नगर निगम में 12 क्लर्क व ईओ का पद रिक्त होने से व्यवस्था बिगड़़ गई है। प्रापर्टी संबंधित कामकाज ठप हो गया है। प्रापर्टी फाइल के लिए लेवल वन के होने वाले कार्यों में भी देरी हो रही है। अभी तक केवल पांच क्लर्क ही निगम को मिले हैं। इससे शहरवासियों को दिनभर निगम कार्यालय के चक्कर लगाकर बिना काम हुए ही घर लौटना पड़ रहा है। न तो किसी की नई फाइलों के आवेदन की कोई अपडेट हो रही और न ही कोई पेंडिग काम हो पाया। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि सरकार की ओर से जारी की गई नई मेरिट लिस्ट में एक दो क्लर्क का नाम है, लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि निगम के सभी 12 क्लर्कों की जगह कौन काम करेगा। नगर निगम में पहले ही कमिश्नर नहीं होने के कारण काफी परेशानी हो रही थी। अब सोमवार को कमिश्नर आने की संभावना है। इसके बाद ही हालात में सुधार हो सकता है। 1200 फाइलें एनडीसी की पेंडिग:
नगर निगम में 1200 से ज्यादा एनडीसी की फाइलें पेंडिग पड़ी हैं। इनको पूरा करने के लिए अधिकारियों ने इन क्लर्कों की शनिवार और रविवार तक की ड्यूटी लगाई थी। बावजूद इसके यह काम पूरा नहीं हो सका। जितनी फाइलों को दिनभर में निपटान किया जाता है उतनी फाइलें और आ जाती हैं। इन क्लर्कों का हुआ तबादला:
संदीप कुमार, कोमल वर्मा, रमेश कुमार, नवदीप सिंह, रविकांत, प्रवीण कुमार, सचिन कुमार, जयबीर, कुमारी दीपिका, पवन कुमार, रज्जी देवी, सागर खन्ना का तबादला हुआ है।
वर्जन
डीएमसी (डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर) जितेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक पांच क्लर्कों ने ज्वाइन किया है। धीरे-धीरे व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।