Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचारों का चयन कर बटोरे युवा संपादक के पुरस्कार

    By Edited By:
    Updated: Sat, 01 Nov 2014 01:03 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, पानीपत : मेहनत से समाचारों का चयन कर उसे प्लेस किया। क्रियेटिविटी दिखाकर समाचार पत्

    जागरण संवाददाता, पानीपत : मेहनत से समाचारों का चयन कर उसे प्लेस किया। क्रियेटिविटी दिखाकर समाचार पत्र बनाया। ऐसे 13 युवा संपादकों को दैनिक जागरण समाचार पत्र की तरफ से शुक्रवार को एसडीवीएम जूनियर विंग में पुरस्कृत किया गया। इनाम लेने आए विभिन्न स्कूलों के बच्चों व अभिभावकों ने दैनिक जागरण के इस अभियान की खूब तारीफ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए विश्व के नंबर एक हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण के ब्रांड विभाग की तरफ से युवा संपादक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। वर्ष 2014 में भी पानीपत यूनिट के सात जिलों में युवा संपादक प्रतियोगिता कराई गई। दैनिक जागरण मुख्यालय की तरफ से बच्चों को समाचार पत्र तैयार करने के लिए शीट उपलब्ध कराए गए। निजी स्कूलों के बच्चों ने युवा संपादक कार्यक्रम में खूब रूचि दिखाई। शिक्षक व अभिभावकों से टिप्स लेकर मनचाहा अखबार तैयार किया। निर्धारित अवधि में दैनिक जागरण कार्यालय में उसे जमा करा दिया। युवाओं द्वारा तैयार इन समाचार पत्रों का मूल्यांकन करने के बाद परिणाम घोषित कर दिए गए। जीटी रोड स्थित एसडीवीएम जूनियर विंग के ऑडिटोरियम में समारोह आयोजित 13 अव्वल बच्चों को दैनिक जागरण समाचार पत्र की तरफ से प्रतिभा पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

    डीएवी हुडा की मुस्कान प्रथम

    समारोह में सेक्टर 12 डीएवी हुडा स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा मुस्कान गोयल ने सर्वश्रेष्ठ युवा संपादक का पुरस्कार प्राप्त किया। ओएस डीएवी स्कूल कैथल के नंदिनी वाधवा को द्वितीय व दयाल सिंह पब्लिक स्कूल की सोनिया लांबा को तीसरा पुरस्कार दिया गया। ओएस डीएवी कैथल की शानवी, मिलेनियम पानीपत के विपुल वशिष्ठ, डीएवी पुलिस पब्लिक की तान्या सिंह, डीपीएस पानीपत की किरण सहरावत, आर्य ग‌र्ल्स पानीपत की सिमरन व शिवानी, विक्टर स्कूल की दीक्षा, आर्य बाल भारती के प्रिंसी भारद्वाज, आशादीप स्कूल समालखा की दीपिका गर्ग व डीएवी थर्मल की प्रियांशी गर्ग को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। दैनिक जागरण के वरिष्ठ समाचार संपादक गुलशन वर्मा, एसडीवीएम जूनियर विंग के सचिव अनूप कुमार, वाइस प्रेसीडेंट रघुनंदन गुप्ता, ऑडिटर श्रवण कुमार, प्रधानाचार्य मीनाक्षी श्रॉफ व रेणुका सिंगला ने मंच पर बारी-बारी से प्रतिभावान युवा संपादकों को पुरस्कृत किया।

    प्रतिभा तलाशने का प्रयास : गुलशन

    फोटो संख्या-15

    समारोह में दैनिक जागरण के वरिष्ठ समाचार संपादक गुलशन वर्मा ने युवा संपादकों व उनके अभिभावकों से कहा कि बच्चों की प्रतिभा को पहचान दिलाने का यह सार्थक प्रयास है। जीवन के विभिन्न काल में रुचि व अभिरुचि बदलती है। टैलेंट का प्रोफाइल बदलता है। समाचार पत्र की तरफ से प्रतिभाओं को तलाशने की कोशिश की गई। बेहतर रिस्पांस मिला। बच्चों का टैलेंट देखकर यह लगा कि क्यों न उन्हें एक दिन का संपादक बना दें। ये बच्चे साबित करेंगे कि वी हैव मेड फॉर दिस वेन्यू। अभिभावक भी टैलेंट को निखारने का अवसर दें। यह अनुसंधान का कार्य है। वर्ष 2015 में भी युवा संपादक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाचारों में कहीं कोई कमियां नजर आए तो बेझिझक उन्हें बताएं। इससे अच्छा लगेगा। मित्रता और प्रगाढ़ होगी।

    आजादी से रखें विचार : अनूप

    फोटो संख्या-16

    एसडीवीएम जूनियर विंग के सचिव अनूप कुमार ने कहा कि यह अच्छी बात है कि प्रतिभावान बच्चे इस फील्ड में आएंगे। अखबारों में डकैती, लूटपाट व ऐसी अन्य खबरें प्रथम पृष्ठ पर परोसी जाती हैं। युवाओं के मस्तिष्क पर इसका प्रभाव पड़ेगा। ऐसी खबरों को तीन-चार नंबर पेज पर स्थान दिया जाए। देश से संबंधित अन्य अच्छे समाचार प्रथम पृष्ठ पर प्रकाशित करें। संपादन में बदलाव जरूरी है। उन्होंने कहा कि मर्डर के एक हफ्ते के बाद उसके कवरेज को भूला दिया जाता है। पुलिस उस मामले में क्या कार्रवाई की इससे पाठकों को अवगत नहीं कराया जाता। फालोअप स्टोरी को तवज्जो दें। बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर देशभर में एकता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पटेल ने बिना गोली के 650 छोटी बड़ी रियासतों को देश में मिलाया। सरकारी तंत्र की पॉजिटिव व निगेटिव दोनों समाचारों का प्रकाशन होना चाहिए। स्वतंत्र रूप से बिना किसी दबाव के विचार रखें। उन्होंने दैनिक जागरण के युवा संपादक कार्यक्रम की सराहना की।

    निखरेगी प्रतिभा : मीनाक्षी

    फोटो संख्या- 17

    पुरस्कार वितरण समारोह के अंत में एसडीवीएम स्कूल की प्रधानाचार्य मीनाक्षी श्रॉफ ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा है। दैनिक जागरण समाचार पत्र के युवा संपादक कार्यक्रम से बच्चों की प्रतिभा निखरेगी। इससे पहचान दिलाने के लिए दैनिक जागरण की टीम आगे आई है। स्कूल में शिक्षणेत्तर (एक्स्ट्रा क्यूरिकूलर एक्टिविटी) गतिविधियां आयोजित की जाती है। ताकि बच्चों का छिपा टैलेंट आगे आ सके।

    छात्राओं ने दी नृत्य की प्रस्तुति

    स्कूल प्रबंधन समिति के सचिव अनूप कुमार, रघुनंदन गुप्ता, श्रवण मित्तल, वरिष्ठ समाचार संपादक गुलशन वर्मा, प्रधानाचार्य मीनाक्षी श्रॉफ व रेणुका सिंगला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रा गौरी ने ढोल बाजे, ढोल बाजे गीत पर सोलो डांस की प्रस्तुति दी। जूनियर विंग की छात्राओं ने मुरली मोरे अंगना दर्श दिखा.गीत पर खूब ठुमके लगाए। मिलेनियम स्कूल के विपुल ने ओ मां.तू कितनी अच्छी है गीत की प्रस्तुति देकर शाबाशी बटोरी। समारोह में दैनिक जागरण की तरफ से स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों को प्रतीक चिह्न भेंट किया गया।

    सीखने का अवसर मिलेगा

    फोटो संख्या-08

    मुस्कान गोयल डीएवी सेंटिनरी स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा है। पहली बार युवा संपादक प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम स्थान हासिल किया। मुस्कान का कहना है कि स्कूल से घर जाने के बाद नियमित रूप से दैनिक जागरण अखबार पढ़ती है। सांझी, झंकार व सप्तरंग उसे सबसे अच्छा लगता है। उनकी बड़ी बहन महक बीते वर्ष इस प्रतियोगिता में शामिल हुई। दैनिक जागरण के प्रयास से युवाओं को कुछ नई चीजें सीखने का अवसर मिलेगा।

    बेस्ट न्यूज पेपर किया तैयार

    फोटो संख्या-12

    ओएस डीएवी पब्लिक स्कूल कैथल में नंदिनी दसवीं कक्षा की छात्रा है। पहली बार युवा संपादक प्रतियोगिता में भाग लेकर द्वितीय पुरस्कार हासिल किया। नंदिनी का कहना है कि इससे क्रियेटिविटी बढ़ेगी। दूसरे समाचार पत्रों में युवाओं को ऐसा अवसर नहीं मिलता है। हिंदी के बजाय अंग्रेजी समाचार पत्र पढ़ना ज्यादा पसंद करती है। बेस्ट न्यूज पेपर तैयार करने के लिए उन्हें पुरस्कार मिला। संस्कारशाला की परीक्षा में बेहतर करेगी।

    पेपर रीडिंग की आदत

    फोटो संख्या-3

    सोनिया सेक्टर 13-17 में दयाल सिंह पब्लिक स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्रा है। दो वर्षो से लगातार इस प्रतियोगिता में भाग ले रही है। तृतीय पुरस्कार विजेता सोनिया का कहना है कि सिस्टर की हेल्प लेकर समाचार पत्र तैयार किया। पेपर रीडिंग की आदत इससे विकसित होगी। अगले साल इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करने का प्रयास करेगी। दैनिक जागरण का युवा संपादक कार्यक्रम युवाओं की प्रतिभा को निखारेगा।

    संपादन की कला सीखी

    फोटो संख्या-04

    सांत्वना पुरस्कार विजेता आर्य ग‌र्ल्स स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा शिवानी का कहना है कि युवा संपादक कार्यक्रम की जितनी तारीफ की जाए वो कम है। प्रथम बार इस प्रतियोगिता में संपादन के बारे में बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला। वर्ष 2015 में भी इस प्रतियोगिता में शामिल होकर प्रथम पुरस्कार बटोरने का भरसक प्रयास करेगी।

    पहली बार बनाया अखबार

    फोटो संख्या-05

    आर्य बाल भारती स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा प्रिंसी भारद्वाज का कहना है कि पहली बार इस प्रतियोगिता में शामिल हुई। सांत्वना पुरस्कार बटोरा। दैनिक जागरण की पाठक तो पहले से ही है। लेकिन पहली बार अखबार तैयार किया। पापा से सहयोग भी लिया। मेहनत के बलबूते आइएएस बनने का सपना साकार करेगी। युवा संपादक प्रतियोगिता में भाग लेती रहेगी।

    संपादन में रोजगार मिलेगा

    फोटो संख्या-06

    विक्टर स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा दीक्षा ने भी पहली बार में सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। दीक्षा का कहना है कि वह नियमित रूप से दैनिक जागरण की पाठक है। 15 दिनों तक न्यूज संग्रह कर अखबार तैयार किया। इस कार्य में मां ने मदद की। दैनिक जागरण के युवा संपादक जैसे कार्यक्रमों से युवाओं को संपादन के क्षेत्र में रोजगार का अवसर मिलेगा।

    मेहनत से जीता सांत्वना पुरस्कार

    फोटो संख्या-07

    डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पानीपत में आठवीं कक्षा की छात्रा तान्या सिंह ने भी युवा संपादक प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाते हुए पहली बार में सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। तान्या का कहना है कि अखबार तैयार करने का अनुभव अच्छा रहा। स्कूल टाइम के बाद समाचार पत्र बनाया। मेहनत के बदौलत उन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना गया। भविष्य में दैनिक जागरण की प्रतियोगिताओं में भाग लेती रहेगी।

    संपादक बनने का ड्रीम संजोया

    फोटो संख्या-09

    आशादीप स्कूल समालखा में दसवीं कक्षा की छात्रा दीपिका का कहना है कि पहली बार में युवा संपादक का सांत्वना पुरस्कार बटोर कर उन्हें बेहद खुशी हुई। मन में जो ड्रीम था वो पूरा कर लिया। मम्मी पापा की इकलौती बिटिया दीपिका सातवीं कक्षा से ही अखबारों की एक कटिंग डायरी में सहेज कर रखती है। बड़े बैनर के अखबार में संपादक बनने का सपना जरूर पूरा करेगी।

    क्रिकेट खेलने का शौक

    फोटो संख्या-10

    ओएस डीएवी स्कूल कैथल में सातवीं कक्षा की छात्रा शानवी ने भी पहली बार युवा संपादक कार्यक्रम में पुरस्कार हासिल किया। शानवी का कहना है कि दैनिक जागरण अखबार में समाचारों की बेहतर प्लेसिंग होती है। स्कूल में व्यस्तता से रविवार को ही अखबार पढ़कर थोड़ा बहुत मनोरंजन कर लेती है। क्रिकेट खेलने की शौकीन शानवी आइपीएस अधिकारी बनने की चाह रखती है।

    हौसला नहीं हारा

    फोटो संख्या-11

    डीपीएस पानीपत सिटी में दसवीं कक्षा की छात्रा किरण सहरावत का कहना है कि दूसरी बार युवा संपादक कार्यक्रम में शामिल हुई। पहली बार में कोई पुरस्कार नहीं मिला तो हौसला नहीं हारा। घर में दैनिक जागरण अखबार ही लेती है। किरण का कहना है कि डिजाइनर बनने की चाह है। क्रियेटिविटी के बदौलत इसे जरूर पूरा करेगी। युवा संपादक जैसे कार्यक्रम से विद्यार्थियों की प्रतिभा निखरती है।

    बालीवुड की खबरें पसंद

    फोटो संख्या-13

    विपुल मिलेनियम स्कूल पानीपत में आठवीं कक्षा का छात्र है। पहली बार युवा संपादक प्रतियोगिता में शामिल होकर मनचाहा अखबार डिजाइन किया। विपुल का कहना है कि मम्मी ने हेल्प किया। स्कूल से आने के बाद 15-20 मिनट ही सही लेकिन नियमित रूप से दैनिक जागरण पढ़ते हैं। बालीवुड की खबरें उन्हें ज्यादा अच्छी लगती है। सिंगर बनने के शौकीन विपुल भविष्य में भी दैनिक जागरण की इस तरह की प्रतियोगिताओं में जरूर भाग लेंगे।

    मैडम ने बढ़ाया हौसला

    फोटो संख्या-14

    डीएवी थर्मल स्कूल में सातवीं कक्षा की छात्रा प्रियांशी ने पहली बार में सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। प्रियांशी का कहना है कि युवा संपादक प्रतियोगिता का अनुभव अच्छा रहा। मैडम ने इस बात को लेकर प्रोत्साहित किया कि कुछ तो सीखने का अवसर मिलेगा। भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताओं में जरूर शामिल होगी।