जमीन खरीदने के लिए पीएनबी देगा ऋण
जासं, पानीपत : किसान अब बैंक से ऋण लेकर जमीन खरीद सकेंगे। किसानों को पहले फसल के लिए ऋण मिलता था। अब पंजाब नेशनल बैंक किसानों को कृषि भू स्वामी योजना के तहत ऋण देगा।
इस संदर्भ में अग्रणी जिला बैंक अधिकारी बीएस सैनी ने बताया कि योजना के तहत किसान अपने रहने के स्थान के आसपास 15 किलोमीटर में जमीन खरीद सकता है। 10 लाख रुपये तक का ऋण जमीन खरीद के लिए दिया जाएगा। जमीन लेने के दो साल तक किसान को ब्याज देना होगा। उसके अगले 10 साल तक उसे ब्याज सहित किस्त देनी होगा। अर्थात जमीन खरीदने के लिए जो ऋण किसान को मिलेगा, उसकी वापसी वह 12 साल में किस्तों में कर सकेगा।
बीएस सैनी ने बताया कि 16 जुलाई को समालखा बीडीपीओ कार्यालय में पीएनबी किसानों के लिए मेघा क्रेडिट कैंप लगाएगा। इसमें पांच करोड़ से अधिक के ऋण बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कैंप में पीएनबी की आठ शाखाएं हिस्सा लेंगी। ऋण लेने के इच्छुक किसान मतलौडा, ददलाना, बबैल, सिवाह, समालखा, चुलकाना रोड समालखा, मांडी, इसराना, शाखाओं में संपर्क कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।