Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में मंत्री के PA से एक लाख रुपये लेता यूट्यूबर गिरफ्तार, छवि खराब करने की दे रहा था धमकी

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 12:07 PM (IST)

    पंचकूला पुलिस ने के 9 यूट्यूब चैनल चलाने वाले अरुण नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने गोहाना के भाजपा विधायक और कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा के पीए से एक लाख रुपये की उगाही की। अरुण जो खुद को चैनल का संपादक बताता है सरकार और मंत्री अरविंद शर्मा की छवि खराब करने की धमकी दे रहा था।

    Hero Image
    हरियणा में मंत्री के PA से एक लाख रुपये लेता यूट्यूबर गिरफ्तार (File Photo)

    जासं, पंचकूला। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ‘’के 9’’ यूट्यूब चैनल चलाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। वह गोहाना से भाजपा के विधायक एवं केबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा के पीए से एक लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसका नाम अरुण है और वह खुद को चैनल का संपादक बताता है। पुलिस का कहना है कि आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। उसके बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है।

    सरकार और कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा की छवि को खराब करने की धमकी देकर उनसे रुपये मांगने के मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गोहाना से यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है।

    डीसीपी क्राइम अमित दहिया के नेतृत्व में पुलिस ने सरकार और मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा की छबि खराब करने वाले यूट्यूबर के खिलाफ यह कार्रवाई की है।

    कई और चैनल रडार पर

    बता दें कि अब पुलिस के रडार पर कई और यूट्यूब चैनल हैं। सूत्रों की मानें तो खबरें रोकने के लिए चार और यूट्यूबर उनसे रुपये देने की मांग कर रहे थे। उन पर भी जल्द ही कार्रवाई हो सकती है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।