Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के लाल Yuzvendra Chahal के हाथ लगी निराशा, World Cup 2023 में सेलेक्‍शन नहीं होने की बड़ी वजह सामने आई

    By Rajat MouryaEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Tue, 05 Sep 2023 04:06 PM (IST)

    World Cup 2023 स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को एशिया कप के बाद एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। वर्ल्ड कप 2023 के लिए युजवेंद्र चहल को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। पिछले दो-तीन सालों में युजवेंद्र चहल का एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय में प्रदर्शन काफी खास नहीं रहा है। वह गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में कोई खास योगदान नहीं पा रहे हैं।

    Hero Image
    हरियाणा के छोरे युजवेंद्र चहल की फिरकी का नहीं दिखेगा जादू (फाइल फोटो)

    चंडीगढ़, जागरण डिजिटल डेस्क। Yuzvendra Chahal Selection हरियाणा के जींद से आने वाले स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के हाथ फिर मायूसी लगी है। युजवेंद्र चहल का वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया में सेलेक्शन नहीं हुआ है। एशिया कप (Asia Cup 2023) में भी युजवेंद्र चहल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। क्रिकेट के जानकारों की मानें तो युजवेंद्र चहल के टीम में न होने की वजह उनका खराब प्रदर्शन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युजवेंद्र चहल का चयन नहीं होने की सबसे बड़ी वजह यह भी है कि वह गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में कोई खास योगदान नहीं दे पाते हैं। ऐसे में सिलेक्टर्स के लिए उन्हें टीम (Team India Squad WC) में जगह देना काफई मुश्किल था। कुलदीप यादव निचले क्रम में चहल से बेहतर बल्लेबाज हैं और इसलिए उन्हें तरजीह दी गई। दूसरी ओर, अक्षर पटेल भी स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी कर लेते हैं।

    कौन हैं युजवेंद्र चहल?

    चलिए यह तो बात थी उनके टीम इंडिया में सिलेक्ट न होने की। Who Is Yuzvendra Chahal वहीं, अब हम आपको उनके अब तक जीवन, करियर और क्रिकेट रिकॉर्ड्स के बारे में कुछ खात बताते हैं। युजवेंद्र चहल का जन्म 23 जुलाई, 1990 में हरियाणा के जींद (Yuzvendra Chahal Birth) में हुआ था। युजवेंद्र चहल ने अपनी स्कूली शिक्षा जींद के डीएवी स्कूल से पूरी की।

    स्कूल के दौरान युजवेंद्र चहल की क्रिकेट में दिलचस्पी बिल्कुल नहीं थी। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि युजवेंद्र चहल को चेस (Yuzvendra Chahal Chess) में भी काफी रुचि थी। उन्होंने चेस गेम में भारत का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया था। वह शतरंज और क्रिकेट दोनों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। यह हरियाणा (Haryana) के लिए काफी गौरव की बात है।

    युजवेंद्र चहल का क्रिकेट करियर (Yuzvendra Chahal Cricket Career)

    युजवेंद्र चहल ने 2009 में हरियाणा की टीम के लिए डेब्यू किया। इसके बाद साल 2011 में उनके प्रदर्शन के बल पर उनको आईपीएल (IPL) की मुंबई इंडियंस टीम (Mumbai Indians) में जगह मिली। लेकिन अगल कुछ साल तक उनको ज्यादा मैच खेलने को नहीं मिले। लेकिन फिर उनका सिलेक्शन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम में हुआ। 2015 के बाद से लगातार दो वर्षों तक चहल सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

    2017 में युजवेंद्र चहल का इंटरनेशनल डेब्यू

    इसी के बाद युजवेंद्र चहल की किस्मत बदल गई। RCB के लिए खेलते हुए उनके जबरदस्त प्रदर्शन के आधार पर उनको जून 2016 में जिम्बाब्वे दौरे पर वनडे और टी20ई में भारतीय टीम में जगह मिली। इसके बाद, चहल को जनवरी 2017 में इंग्लैंड का सामना करने के लिए फिर से भारतीय टी20 लाइन-अप में बुलाया गया और उन्होंने निर्णायक गेम में शानदार प्रदर्शन किया। बैंगलोर में खेले गए उस मैच में चहल ने 25 रन देकर 6 विकेट झटके।

    युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन

    युजवेंद्र चहल ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 72 मैच में 121 विकेट झटके। वहीं, टी-20 में युजवेंद्र चहल ने 80 मैचों में 96 विकेट झटके हैं। टी-20 क्रिकेट में युजवेंद्र चहल की इकॉनमी 8.19 रही है। जबकि ओडीआई में 5.26 रही है। चहल ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 5 बार चार-चार विकेट झटके हैं। जबकि 2 बार पांच-पांच विकेट झटके हैं। चहल ने टी-20 क्रिकेट में 2 बार चार-चार विकेट झटके हैं। जबकि 1 बार पांच विकेट झटके हैं।