'हुड्डा सरकार में सक्रिय गैंगस्टरों के नाम लेने से क्यों डर रहे सुरजेवाला?', क्राइम बढ़ने के आरोप पर BJP का कांग्रेस को जवाब
हरियाणा में गैंगस्टर गतिविधियों पर भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली ने कहा कि सुरजेवाला हुड्डा सरकार के गैंगस्टरों के नाम लेने से डरते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार में गैंगस्टरों को संरक्षण मिलता था। भाजपा ने मनोहर लाल के नेतृत्व में गैंगस्टरों का सफाया किया जिसे अब नायब सिंह सैनी आगे बढ़ा रहे हैं।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा राज्य में गैंगस्टरों की गतिविधियां बढ़ने के आरोप लगने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने दोनों नेताओं को करारा जवाब दिया है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में सक्रिय गैंगस्टरों के नाम लेने से रणदीप सिंह सुरजेवाला डर रहे हैं।
उन्हें हुड्डा से डर है, इसलिए उनके बारे में कुछ बोलने की बजाय भाजपा पर मिथ्या आरोप लगा रहे हैं। यदि सुरजेवाला कांग्रेस सरकार में सक्रिय बदमाशों के नाम लेने से हिचक रहे हैं तो भाजपा उनके नाम सार्वजनिक करने को तैयार है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली ने कहा कि रणदीप सुरजेवाला को भूपेंद्र सिंह हुड्डा से बदला लेना है और वे उनसे बदला लेने के लिए मौके डूंढते हैं। सुरजेवाला हरियाणा में अपराध बढ़ने की जिन बातों का उल्लेख कर रहे हैं, वे सभी कांग्रेस के कार्यकाल से जुड़ी हुई हैं।
सुरजेवाला ने अपनी प्रेस कान्फ्रेंस में राज्य में सक्रिय कुछ गैंगस्टरों के नाम लिए और कुछ को या तो भूल गए अथवा भूलने का नाटक करने लगे। जेटली ने करीब आधा दर्जन गैंगस्टरों के नाम लेते हुए सुरजेवाला से पूछा कि क्या यह बदमाश भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में सक्रिय नहीं थे और क्या उन्हें कांग्रेस सरकार का संरक्षण प्राप्त नहीं था।
सीएम के मीडिया सलाहकार के नाते राजीव जेटली ने कहा कि जिस हुड्डा सरकार में गैंगस्टरों को सरकारी संरक्षण मिलता था, उसमें सुरजेवाला भी मंत्री थे। जब राज्य में भाजपा की मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार बनी तो गैंगस्टरों का सफाया किया गया, जिसे अब मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पूरा करने में लगे हैं।
उन्होंने चुटकी ली कि सुरजेवाला अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि जिस मुख्यमंत्री ने शपथ लेने से पहले 25 हजार युवाओं को नौकरियों की ज्वाइनिंग दिलाई, किसानों को उनकी फसलों के लाभकारी मूल्य दिए और व्यापारियों, महिलाओं व आम लोगों को सुरक्षा प्रदान की, उन पर आरोप लगाने से पहले सुरजेवाला को सौ बार सोचना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।