Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाट्सएप बना हनीप्रीत की गिरफ्तारी में बाधा, मैसेज के जरिये बातचीत

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 30 Sep 2017 10:27 AM (IST)

    अग्रिम जमानत के लिए हनीप्रीत जब अचानक अपने वकील के पास पहुंची तो हरियाणा पुलिस हैरान रह गई। अब पुलिस को शक है कि हनीप्रीत अपने करीबियों से व्हाट्सएप के जरिए संपर्क में है।

    व्हाट्सएप बना हनीप्रीत की गिरफ्तारी में बाधा, मैसेज के जरिये बातचीत

    जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस की गिरफ्तारी से लगातार बच रही हनीप्रीत और आदित्य इंसा समेत विभिन्न फरार लोग आपस में वाट्सएप के जरिए एक दूसरे के संपर्क में हैैं। वाट्सएप संदेश के जरिए ही इन लोगों ने हिंसा की अपनी रणनीति को अंजाम दिया और अब पुलिस की गिरफ्तारी से बचते फिर रहे हैैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए हनीप्रीत जब अचानक अपने वकील प्रदीप आर्य के पास पहुंची तो हरियाणा पुलिस हैरान रह गई। अब हरियाणा पुलिस ने दिल्ली व उसके आसपास के इलाकों में दबिश बढ़ा दी, लेकिन हनीप्रीत का कोई पता नहीं चला। आशंका जताई जा रही है कि हनीप्रीत अपनी अग्रिम जमानत याचिका के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में दस्तक दे सकती है। इसके लिए वह उन्हीं वकीलों के संपर्क में हैैं, जो गुरमीत का केस लड़ रहे हैैं।

    यह भी पढ़ें: 'बिग बॉस' में नजर आएंगी हरियाणा की मशहूर गायिका और डांसर सपना चौधरी

    हरियाणा के गृह सचिव एसएस प्रसाद ने हनीप्रीत और आदित्य इंसा की गिरफ्तारी को किसी समय सीमा में बांधने से इनकार किया है। उनका कहना है कि जब तक कोई पक्का क्लू नहीं मिलता, तब तक समय सीमा का दावा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि पकडऩे की हरसंभव कोशिश हो रही है। जितने लोगों के नाम एफआइआर में हैैं, धीरे-धीरे उन सभी की गिरफ्तारी होगी।

    गृह सचिव ने हनीप्रीत व आदित्य इंसा समेत अन्य लोगों की गिरफ्तारी में झोल से जुड़े सवाल पर कहा कि हमें जानकारी मिली है कि वाट्सएप के जरिए संदेशों का आदान प्रदान हुआ है, जिस कारण देरी हुई है। संदेश अभी भी भेजे और रिसीव किए जा रहे हैं। डेरा अनुयायियों की संख्या व ठिकाने भी बहुत अधिक हैैं। इसलिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचने में वक्त लगा है। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि पुलिस में कोई व्यक्ति छापेमारी की कार्रवाई को लीक कर रहा है।

    यह भी पढ़ें: पंचकूला में हुडा के वाटर ट्रीटमेंट प्‍लांट में डूबने से दो छात्रों की माैत