हरियाणा में लॉन्च हुई लाडो सखी योजना, इन महिलाओं को मिलेंगे एक हजार रुपये; पढ़ें कैसे मिलेगा फायदा?
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाली तीज पर लाडो सखी योजना शुरू की है जिसका उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूत करना है। इस योजना के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता या एएनएम नर्स प्रसव के दौरान गर्भवती महिलाओं की देखभाल करेंगी और बेटी के जन्म पर ₹1000 की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

डिजिटल डेस्क, पंचकूला। हरियाली तीज के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश की महिलाओं को नया तोहफा दिया है। महिलाओं के लिए नायब सरकार ने लाडो सखी योजना (What is Ladho Sakhi Yojana) लागू की है। इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने सोमवार को अंबाला में किया।
अंबाला जिले में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में, मुख्यमंत्री ने "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" अभियान को और मजबूत करने के लिए "लाडो सखी योजना" की शुरुआत की।
क्या है लाडो सखी योजना?
नायब सरकार की इस पहल के तहत, एक "लाडो सखी", यानी एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता या एएनएम नर्स, प्रसव के दौरान गर्भवती महिलाओं की देखभाल करेंगी। जन्म लेने वाली प्रत्येक बालिका के लिए, नामित "लाडो सखी" को एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने आंगनवाड़ियों में "बढ़ते कदम: डिजिटल बाल कार्यक्रम" का भी शुभारंभ किया। यह आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को छोटे बच्चों की बेहतर देखभाल और प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करने में मदद करेगा।
महिलाओं को स्टार्ट अप का मौका
मुख्यमंत्री ने महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे और कदमों की घोषणा की। राज्य की स्टार्टअप नीति के तहत, सभी लाभार्थियों में से आधे महिला-नेतृत्व वाले उद्यम होंगे।
छात्राओं को दी जाएंगी किट: छोटी उम्र से ही उद्यमशीलता कौशल को प्रोत्साहित करने के लिए, छात्राओं के बीच 10,000 "स्वयं करें" किट वितरित की जाएंगी।
महिलाओं के लिए नायब सरकार ने की ये घोषणाएं
- 'लाडो सखी’ योजना की शुरुआत: बेटी जन्म पर ‘लाडो सखी’ (आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, ANM) को एक हजार रुपये मिलेंगे।
- इनका काम गर्भवती महिलाओं की देखभाल और प्रसव में सहयोग करना होगा।
- डिजिटल बाल कार्यक्रम’ का शुभारंभ: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों की देखभाल और शिक्षा में सहायता देने के लिए लगाया जाएगा।
- छात्राओं को ‘Do-it-yourself kits’: 10,000 छात्राओं को स्वरोजगार प्रेरणा के लिए किट प्रदान की जाएगी ताकि उनका व्यवसाय की ओर रुझान बढ़े।
- महिला स्टार्टअप सहायता योजना: महिला व्यवसायिों को पचास हजार से एक लाख तक की वित्तीय सहायता मिलेगी।
- प्रदेशभर में 131 महिला सांस्कृतिक केंद्रों का उद्घाटन: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन हुआ है। इसके अंतर्गत महिलाओं के लिए गीत, भजन, नृत्य आदि सांस्कृतिक गतिविधियों का मंच तैयार किया जाएगा।
(हरियाणा बीजेपी के आधिकारिक एक्स एकाउंट से जानकारी ली गई है)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।