पानी का बिल न भरने वाले सरकारी विभागों के कटेंगे कनेक्शन
प्राइवेट लोगों के साथ-साथ कई सरकारी विभाग भी पानी का बिल नहीं भर रहे। कई बार चेतावनी के बाद भी इन सरकारी कार्यालयों में पानी का बिल अदा करने के लिए को ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पंचकूला : प्राइवेट लोगों के साथ-साथ कई सरकारी विभाग भी पानी का बिल नहीं भर रहे। कई बार चेतावनी के बाद भी इन सरकारी कार्यालयों में पानी का बिल अदा करने के लिए कोई जागरुकता नहीं आई है। अब पानी का बिल नहीं भरने वाले सरकारी विभाग को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कनेक्शन काट देगा। प्राधिकरण ने पूरे जिले में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की राशि विभिन्न पानी बिल डिफाल्टरों से वसूल करनी है। कई लोगों के पानी के कनेक्शन काटने के बाद बिल जमा भी होने लगे हैं। प्राधिकरण के एक्सईएन एनके पायल ने कहा कि पानी का बिल वसूलने के लिए विशेष अभियान चल रहा है।
प्राधिकरण के इंजीनियरिग विग ने रविवार 45 कामर्शियल डिफाल्टर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए थे। इनमें एमडीसी के पांच और छह, इंडस्ट्रियल एरिया फेस एक और दो सहित पंचकूला के सभी सेक्टर शामिल हैं। यह जानकारी प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि इसे लेकर अबतक विभाग ने 135 कामर्शियल डिफाल्टर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे हैं। शहर में कई उपभोक्ता ऐसे हैं जो लंबे समय से पानी का उपभोग तो कर रहे हैं, लेकिन बिल जमा नहीं करवाते हैं। ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्राधिकरण ने विशेष अभियान चलाया है। ये सभी कामर्शियल उपभोक्ता थे। इन डिफाल्टर उपभोक्ताओं को बिल जमा कराने के लिए प्राधिकरण की ओर से कई बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं। नोटिस में बताया था कि अगर बिल नहीं भरा गया तो कनेक्शन काट दिए जाएंगे। मगर उन्होंने नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया और बिल जमा नहीं करवाया। शहर में कई ऐसे संस्थान और घरेलू कनेक्शन ऐसे हैं, जिन्होंने कई वर्षो से पानी का बिल जमा नहीं कराया है। अगर पूरे शहर की बात करें तो प्राधिकरण को करोड़ों रुपये के बिल की वसूली डिफाल्टर उपभोक्ताओं से करनी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।