Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनना चाहती थी दुर्गा शक्ति कांस्टेबल या कमांडो, खानी पड़ेगी जेल की हवा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 07 Feb 2022 08:47 PM (IST)

    हरियाणा पुलिस में दुर्गा शक्ति कांस्टेबल बनने की कई इच्छुक अभ्यर्थियों की जल्द गिरफ्तारी शुरू हो जाएगी। विशेष जांच दल की ओर से की जांच में पता चला कि पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े में कई लड़कियों ने अपनी जगह किसी ओर से परीक्षा दिलवाई।

    Hero Image
    बनना चाहती थी दुर्गा शक्ति कांस्टेबल या कमांडो, खानी पड़ेगी जेल की हवा

    राजेश मलकानियां, पंचकूला

    हरियाणा पुलिस में दुर्गा शक्ति कांस्टेबल बनने की कई इच्छुक अभ्यर्थियों की जल्द गिरफ्तारी शुरू हो जाएगी। विशेष जांच दल की ओर से की जांच में पता चला कि पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े में कई लड़कियों ने अपनी जगह किसी ओर से परीक्षा दिलवाई। फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट में इसका पर्दाफाश हुआ। जांच में सामने आया कि जींद, रोहतक, हिसार, झज्जर और कैथल की लगभग 50 लड़कियों ने दूसरी लड़कियों से परीक्षा दिलवाई थी। कोमल रानी पुत्री जगदीश सिंह, पूजा पुत्री राजबीर, सिमरन पुत्री सुभाषी, सीमा पुत्री पंजाब सिंह, शिवानी पुत्री भरतेंद्र, दीपिका पुत्री अत्तर सिंह सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्गा शक्ति और महिला कंमाडो की भर्ती में आरोपित लड़कियों को पकड़ने के लिए एसआइटी छापेमारी करेगा। पुलिस का कहना है कि फिजिकल टेस्ट में हिस्सा ना लेने वाली लड़कियों को सम्मन देकर बुलाया जाएगा। अब तक इस मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। जबकि पुरुष पुलिस कांस्टेबल और बिजली निगम के असिस्टेंट लाइनमैन की भर्ती में फर्जी परीक्षा देने और दिलवाने वाले 33 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस ने सोमवार को बिजली निगम एएलएम भर्ती में गिरफ्तार आरोपित संजय को रिमांड पर लिया है और उसके साथियों की तलाश की जा रही है। यह असली अभ्यार्थी था, जिसने किसी ओर से परीक्षा दिलवाई थी।

    26 दिसंबर 2021 को दर्ज एफआइआर में गिरफ्तार आरोपित

    संदीप निवासी फरीदपुर जिला हिसार, विनोद निवासी गांव अलीपुरा तहसील उचाना जिला जींद, मोहित निवासी गांव चन्द्रावल जिला फतेहाबाद हाल आर्य नगर हांसी, जोनी कुमार निवासी गांव मोहाना जिला कैथल, रवि कुमार निवासी गांव भवर जिला सोनीपत, मुकेश कुमार निवासी पुंडरी जिला कैथल, नवीन निवासी गांव सीमा थाना सदर, नारनौल जिला महेन्द्रगढ़, अशोक कुमार उर्फ शोकी निवासी मुराना बेली पाना जिला हिसार, रमन निवासी खेड़ी उकलाना हिसार, पंकज कुमार पुत्र राजकुमार वासी एडवोकेट कालोनी हांसी हिसार, पवन कुमार पुत्र ओम प्रकाश वासी बिठमाठा उकलाना हिसार, संदीप कुमार निवासी गाँव चुलकाना समालखा जिला पानीपत, शमशेर निवासी गांव जौरासी जिला पानीपत, पवन निवासी जजनपुर जिला जीन्द, अजय कुमार निवासी गांव मटलोडा बरवाला, रणबीर सिह निवासी बिठमढ़ा हिसार, नवीन निवासी गांव सुरब्रा जिला जीन्द, दिनेश निवासी गांव गोरखपुर जिला फतेहाबाद, सन्दीप कुंडु सिह निवासी गांव खैरी उकलाना हिसार

    20 जनवरी 2022 को दर्ज एफआइआर में गिरफ्तार आरोपित

    रोहित कुमार निवासी गांव कन्होड़ी जिला रेवाड़ी

    18 जनवरी 2022 को दर्ज एफआइआर में गिरफ्तार आरोपित

    संदीप उर्फ कालू निवासी गांव खेड़ी जिला रोहतक, वासिम निवासी गांव धनौदा खुर्द नरवाना जींद, मानिक सिंह वासी निंदाना जिला रोहतक, अशोक कुमार वासी बुढ़ाखेड़ा जुलाना जिला जींद, दीपक कुमार वासी गांव धनौदा खुर्द, नसीब वासी धनौदा जिला जींद

    21 जनवरी 2022 को दर्ज एफआइआर में गिरफ्तार आरोपित

    राहुल निवासी किन्नर जिला हिसार, कुलदीप निवासी सरशोद, जिला हिसार, नवीन कुमार निवासी गांव दुब्बलधन, जिला झज्जर, विकास निवासी गांव गढ़शाह जहांनपुर जिला सोनीपत, रामफल निवासी बीठमढ़ा जिला हिसार।

    1 जनवरी 2022 को दर्ज एफआइआर में गिरफ्तार आरोपित

    देश राज निवासी गांव बुच्ची खेड़ी, थाना कैराना जिला शामली उत्तर प्रदेश ।

    6 फरवरी 2022 को दर्ज एफआइआर में गिरफ्तार आरोपित

    संजय निवासी गांव बबुआ बरवाला जिला हिसार।