Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज होनी थी विपासना व हनीप्रीत से आमने-सामने पूछताछ, नहीं आई विपासना

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 10 Oct 2017 12:49 PM (IST)

    हनीप्रीत से राज उगलवाने में नाकाम पुलिस ने नोटिस देकर विपासना को पंचकूला बुलाया था, लेकिन विपासना ने अपना स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देकर आने से इन्कार कर दिया।

    आज होनी थी विपासना व हनीप्रीत से आमने-सामने पूछताछ, नहीं आई विपासना

    जेएनएन, पंचकूला।  डेरा सच्चा सौदा सिरसा की चेयरपर्सन विपासना और हनीप्रीत से आज पंचकूला पुलिस ने आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करनी थी, लेकिन विपासना आज नहीं आईं। उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर जांच में शामिल होने पर असमर्थता जताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसआइटी ने समन देकर विपासना को सेक्टर-23 थाने में जांच के लिए बुलाया था। पुलिस विपासना अौर हनीप्रीत को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ करना चाहती थी। इसके साथ ही पुलिस विपासना से पंचकूला हिंसा को लेकर भी पूछताछ करने वाली थी।

    विपासना हनीप्रीत को पसंद नहीं करती थी और वह हमेशा यही चाहती थी कि हनीप्रीत का डेरे में दखल न हो। पंचकूला पुलिस ने हनीप्रीत से कोई सुराग न मिलने के चलते विपासना को नोटिस देकर पंचकूला बुलाया था। विपासना ने पुलिस को कंफर्म भी किया था कि वह आएगी, लेकिन एेन मौके पर उसने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर आने से मना कर दिया।

    दोनों के बीच है छत्तीस का आंकड़ा

    विपासना और हनीप्रीत के बीच छत्तीस का आंकड़ा माना जाता है। एक तरफ जहां हनीप्रीत ने खुद को गुरमीत की असली वारिस होने का ऐलान कर डाला था। वहीं गुरमीत के जेल जाने के बाद से विपासना कहती आ रही थी कि हनीप्रीत का डेरा सच्चा सौदा से कोई लेना-देना नहीं है और न ही उसकी कोई हिस्सेदारी है। खुद विपासना भी नहीं चाहती है कि हनीप्रीत का अब डेरे में कोई दखल हो। इसी खींचतान के बीच पुलिस हनीप्रीत के सामने विपासना को बैठाकर पूछताछ करना चाहती थी।

    वहीं, पंचकूला के पुलिस कमिश्नर एएस चावला का कहना है कि हनीप्रीत का रिमांड आज मंगलवार को खत्म हो रहा है। उसे दोबारा कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ेंः ब्रिटेन के नंबर से मिली धमकी 72 घंटे में गुरमीत को छुड़ा लेंगे