बुजुर्ग से पर्स छीनने वाले दो और एक हथियार तस्कर गिरफ्तार, पंचकूला पुलिस को मिली सफलता
पंचकूला क्राइम ब्रांच-19 की टीम ने दो मामलों में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इंदिरा कॉलोनी के गोविंदा और मनीष पर बुजुर्ग से पर्स छीनने का आरोप है जबकि कुरुक्षेत्र के विकास उर्फ काशी को हथियार तस्करी के मामले में पकड़ा गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से नकदी दस्तावेज और मोटरसाइकिल बरामद की है। सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

जागरण संवाददाता, पंचकूला। क्राइम ब्रांच-19 की टीम ने दो मामलों में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पंचकूला की ही इंदिरा कॉलोनी निवासी गोविंदा व मनीष कुमार को बुजुर्ग का पर्स छीनने और कुरुक्षेत्र के गांव गोगपुर निवासी विकास उर्फ काशी को हथियार तस्करी के मामले में धर-दबोचा है।
गोविंदा व मनीष ने पंचकूला सेक्टर-9/10 और 11/15 चौक के बीच एक बुजुर्ग को बातों में उलझाकर उसका पर्स छीनकर फरार हो गए थे। बुजुर्ग ने सेक्टर 10 की पुलिस चौकी में शिकायत दी थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर सेक्टर-16 स्थित न्यू लेबर चौक के पास से दोनों को दबोच लिया।
पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल, 8,500 रुपये नकद और जरूरी दस्तावेज बरामद किए हैं। दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जांच में पता चला कि गोविंदा के खिलाफ नशा तस्करी का एक मामला भी पहले से दर्ज है।
वहीं दूसरे मामले में गिरफ्तार विकास के खिलाफ पहले से ही कुरुक्षेत्र जिले में हत्या के प्रयास और स्नैचिंग के मामले दर्ज हैं। नशा तस्करी में गिरफ्तार पंचकूला के गांव नटवाल निवासी बंटी से रिमांड के दौरान पूछताछ में विकास का नाम बताया था। उसी आधार पर पुलिस ने विकास को गिरफ्तार किया है। विकास के खिलाफ कुरुक्षेत्र जिले में हत्या के प्रयास और स्नैचिंग के मामले दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।