छह IAS व एक IFS का कद बढ़ा, चार IAS का स्थानांतरण, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक बदले
हरियाणा में छह आइएएस व एक आइएफएस अफसर को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है जबकि चार आइएएस अफसरों का तबादला किया गया है। विवादों में रहे आइएएस सुजान सिंह यादव को हरियाणा राज्य विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक पद से हटा दिया गया है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने छह आइएएस और एक आइएफएस अफसरों में भरोसा जताते हुए उन्हें अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। साथ ही चार आइएएस अधिकारियों के स्थानांतरण किए हैं। आइएएस सुजान सिंह यादव को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक पद से हटाते हुए श्रम आयुक्त और श्रम विभाग का सचिव बनाया गया है। सुजान सिंह इस पद पर रहते हुए विवादों में चल रहे थे।
मुख्य सचिव संजीव कौशल ने मंगलवार को भारतीय वन सेवा के अधिकारी एस नारायणन और 10 आइएएस अधिकारियों की नियुक्ति एवं स्थानांतरण आदेश जारी कर दिए। आइएफएस अधिकारी एस नारायणन को वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ नवीन एवं अक्षय ऊर्जा विभाग के महानिदेशक तथा सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
आइएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ पशु पालन विभाग के आयुक्त एवं सचिव, रिपुदमन सिंह ढिल्लो को वर्तमान कार्यभार के साथ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य-सचिव, वीरेंद्र कुमार दहिया को वर्तमान कार्यभार के साथ ट्रासंपोर्ट कमिश्नर तथा परिवहन विभाग का विशेष सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।
कृष्ण कुमार वर्तमान कार्यभार के साथ फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के एडिशनल सीईओ और फरीदाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के सीईओ, अपराजिता वर्तमान कार्यभार के साथ फरीदाबाद एचएसवीपी के प्रशासक तथा अर्बन एस्टेट फरीदाबाद के एडिशनल डायरेक्टर और हितेश कुमार मीणा वर्तमान कार्यभार के साथ पलवल के डिस्ट्रिक्ट म्यूनिसिपल कमिश्नर का काम देखेंगे।
मोनिका मलिक को महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक तथा विशेष सचिव, बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सचिव, महिला विकास निगम की मैनेजिंग डायरेक्टर तथा महिला आयोग की सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। डा. गरिमा मित्तल को कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की निदेशक व विशेष सचिव तथा राजनारायण कौशिक को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड का मुख्य प्रशासक एवं हरियाणा मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन लिमिटेड का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।