गुरुग्राम, फरीदाबाद व करनाल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी, होगा ट्रैफिक मैनेजमेंट
गुरुग्राम फरीदाबाद व करनाल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ड्रोन कैमरों की निगाह रहेगी। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीड़ को रोकने और यातायात प्रबंधन में मिलेग ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Traffic Management : हरियाणा के तीन बड़े शहरों गुरुग्राम, फरीदाबाद व करनाल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीड़ को रोकने और निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा। इन कैमरों को सीसीटीवी से जोड़ा जाएगा।
हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने शुक्रवार को गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथारिटी (जीएमडीए), फरीदाबाद स्मार्ट सिटी व करनाल स्मार्ट सिटी में अपराधों पर अंकुश लगाने तथा यातायात प्रबंधन प्रणाली को अधिक दुरुस्त करने करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने इन तीनों स्मार्ट शहरों में सीसीटीवी के जरिये हो रही निगरानी की विस्तृत समीक्षा की। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल और गुरुग्राम के जिला उपायुक्त निशांत यादव वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक में जु़ड़े।
हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी शहरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने व इंटीग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना के लिए गुरुग्राम, फरीदाबाद तथा करनाल में लागू की जा रही विभिन्न स्मार्ट पहलों का अध्ययन कर प्रस्ताव तैयार किया जाए।
चंडीगढ़ माडल का भी अध्ययन किया जाएगा
इसके अलावा, चंडीगढ़ माडल का भी अध्ययन किया जाए। इस प्रस्ताव के प्रारूप को आमजन से प्रतिक्रिया लेने के लिए पब्लिक डोमेन में भी डाला जाए। गुरुग्राम महानगरीय विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल ने मुख्य सचिव संजीव कौशल को अवगत कराया कि जीएमडीए के क्षेत्र में पहले चरण में एक समग्र और एकीकृत वीडियो निगरानी प्रणाली लागू की गई है, जिसके तहत 222 स्थानों पर लगभग 1200 सीसीटीवी लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से मुख्य सड़कों और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा और निगरानी की जा रही है।
बैठक में गुरुग्राम, फरीदाबाद व करनाल तथा चंडीगढ में लागू किए जा रहे स्मार्ट सर्विलांस सिस्टम का प्रस्तुतीकरण दिया गया, जिसमें इन शहरों में इंटीग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न बेस्ट प्रैक्टिक्स की जानकारी दी गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।