Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा की राजनीति में अब ऐसे वापसी करेगी जेजेपी, दुष्यंत चौटाला का प्लान रेडी

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 12:29 PM (IST)

    जननायक जनता पार्टी हरियाणा में युवा योद्धा अभियान शुरू करने जा रही है। इसका लक्ष्य युवाओं को पार्टी से जोड़ना और उन्हें सशक्त बनाना है। हर जिले में युवा योद्धा सम्मेलन होंगे जिनमें दिग्विजय चौटाला समेत कई नेता शामिल होंगे। विधानसभा चुनाव के बाद जजपा ने सक्रियता बढ़ाई है। दिग्विजय चौटाला युवाओं को जोड़ने का काम कर रहे हैं। 13 मार्च 2026 को अभियान का समापन होगा।

    Hero Image
    हरियाणा की राजनीति में 'युवा योद्धाओं' के सहारे वापसी की तैयारी में जेजेपी। फाइल फोटो

    अनुराग अग्रवाल, चंडीगढ़। हरियाणा में युवा जोड़ो कार्यक्रम चलाने के बाद अब जननायक जनता पार्टी ने युवा योद्धा अभियान आरंभ करने की योजना बनाई है। युवा योद्धा अभियान चलाने के पीछे पार्टी की सोच युवाओं को अधिक से अधिक पार्टी के साथ जोड़ने तथा उन्हें राजनीतिक व सामाजिक रूप से सशक्त करने की है। अभियान के तहत हर जिले में युवा योद्धा सम्मेलन होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर जिले में युवा योद्धा सम्मेलनों का खाका तैयार कर लिया गया है। अधिकतर सम्मेलनों में जननायक जनता पार्टी यूथ विंग के अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला शामिल होंगे। जजपा अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और पूर्व विधायक नैना चौटाला भी इन सम्मेलनों में भागीदारी करेंगे। विधानसभा चुनाव के नतीजों के करीब आठ माह बाद जजपा ने राज्य में अपनी राजनीतिक सक्रियता बढ़ाई है।

    पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंच रहे हैं, वहीं दिग्विजय चौटाला ने युवाओं की सभाएं चालू कर रखी हैं। नैना सिंह चौटाला महिलाओं को पार्टी के साथ जोड़ने के अभियान में लगी हैं। साल 2019 के विधानसभा चुनाव में जजपा को 10 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, जिसके चलते जजपा करीब साढ़े चार साल तक भाजपा सरकार में साझीदार रही है।

    साल 2024 के चुनाव में जजपा को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिल पाई, जबकि इनेलो के दो विधायक चुनकर आए हैं। जजपा की हार के बाद दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला ने खुले तौर पर जनता के जनादेश को स्वीकार करते हुए दोबारा राजनीतिक व सामाजिक गतिविधियां आरंभ करने की बात कही थी। युवाओं को पार्टी से जोड़ने की जिम्मेदारी दिग्विजय चौटाला स्वयं संभाल रहे हैं। उन्होंने करीब दो माह तक राज्य के सभी जिलों का दौर कर युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ा है।

    अब 21 सितंबर से हर जिले में युवा योद्धा कार्यक्रम होंगे, जिसके तहत तीन से चार हजार युवाओं के जिला स्तरीय सम्मेलनों का आयोजन कराया जाएगा। इस दिन सिरसा जिले से इसकी शुरुआत होगी। पार्टी ने इन युवाओं को योद्धा इसलिए नाम दिया है, ताकि वे चुनाव लड़ने से लेकर लड़वाने तक और समाजसेवा के हर पहलू पर जाकर पार्टी के चेहरे के रूप में काम कर सकें। जेजपी यूथ विंग के अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला के अनुसार युवा योद्धा अभियान के तहत सभी 22 जिलों में बड़ी जनसभाएं होंगी।

    28 सितंबर को कैथल जिले में युवा योद्धा अभियान के तहत जनसभा की जाएगी। पार्टी की योजना हर बृहस्पतिवार को एक बड़ी जनसभा हर जिले में आयोजित करने की है। 13 मार्च 2026 को जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला का जन्मदिन है। इस दिन युवा योद्धा अभियान का सर्व हरियाणा युवा सम्मेलन के साथ समापन किया जाएगा, जिसका स्थान अभी तय होना बाकी है।

    पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के अनुसार दिग्विजय चौटाला के नेतृत्व में चलाए गए युवा जोड़ो अभियान से युवाओं में जेजेपी के प्रति क्रेज बढ़ा है। आने वाले दिनों में जेजेपी का युवा योद्धा अभियान भी युवाओं में अपनी अलग पहचान बनाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner