Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में रविवार से शुरू होगा बारिश में टूटी सड़कों की मरम्मत का काम, CM नायब सैनी खर्च करेंगे 4827 करोड़ रुपये

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 09:50 PM (IST)

    हरियाणा में बारिश से क्षतिग्रस्त हुई 4227 सड़कों की मरम्मत रविवार से शुरू होगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हिसार में 9410 किलोमीटर लंबी सड़कों की कार्पेटिंग और निर्माण कार्यों का शुभारंभ करेंगे। सड़क मरम्मत के लिए सरकार ने 4827 करोड़ रुपये का बजट रखा है। विभिन्न विभागों द्वारा सड़कों का निर्माण किया जाएगा जिसमें 110 सड़कों का कार्य रविवार से शुरू होगा।

    Hero Image
    हरियाणा में आज शुरू होगा बरसात में टूटी 4227 सडक़ों की मरम्मत का काम। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़।  हरियाणा में बरसात में टूटी 4227 सडक़ों की मरम्मत का काम रविवार से शुरू होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हिसार के गुरू जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में 9410 किलोमीटर लंबी सड़कों की कार्पेटिंग तथा निर्माण कार्यों का शुभारंभ करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़कों की मरम्मत और निर्माण के लिए सरकार की ओर से 4827 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। लोक निर्माण विभाग की 2285 के अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की 549, शहरी स्थानीय निकाय विभाग की 347, पंचायती राज की 276, एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड की 498 तथा एचएसआइआइडीसी की 272 सडकों के निर्माण कार्य आगामी दिनों में पूरे किए जाएगे।

    रविवार को जिन सडक़ों के निर्माण कार्यों का लोकापर्ण होगा, उनमें वे 110 सड़कें शामिल हैं, जिनके टेंडर होने उपरांत वर्क अलाट हो चुके हैं।

    इनमें अंबाला और रोहतक की नौ-नौ, भिवानी और कुरुक्षेत्र की आठ-आठ, जींद, पलवल और कैथल की छह-छह, गुरुग्राम और सोनीपत की पांच-पांच, रेवाड़ी, सिरसा, पानीपत, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, फतेहाबाद हिसार, नूंह, झज्जर और चरखी दादरी की चार-चार, करनाल और यमुनानगर की तीन-तीन, पंचकूला की दो सड़कों का निर्माण कार्य शामिल है।