Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाजसेवा में सरकार और अग्रवाल समाज की भावना एक समान : मनोहर लाल

    हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अग्रवाल समाज की तरह सरकार भी प्रेम व सद्भावना से समाज के कमजोर वर्गो के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है।

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 15 Mar 2020 06:22 AM (IST)
    समाजसेवा में सरकार और अग्रवाल समाज की भावना एक समान : मनोहर लाल

    जासं, पंचकूला : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अग्रवाल समाज की तरह सरकार भी प्रेम व सद्भावना से समाज के कमजोर वर्गो के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है। यही कार्य महाराजा अग्रसेन ने आज से हजारों वर्ष पूर्व शुरू किया था और उसी भावना के साथ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं। समाजसेवा के मामले में सरकार और अग्रवाल समाज की भावना एक समान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री शनिवार को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन हरियाणा की ओर से सेक्टर-16 स्थित अग्रवाल भवन में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक व साधारण सभा में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

    सम्मेलन के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण गोयल और राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उसके बाद समाज की विभिन्न मांगों के बारे में सीएम को अवगत करवाया। गोपाल शरण गर्ग और कुलभूषण गोयल ने सरकार से मांग की कि अग्रोहा को पर्यटन स्थल घोषित किया जाए। इसके अलावा हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने और, अग्रोहा तक रेल लाइन का निर्माण कर ट्रेन चलाने की मांग की गई। मांग की कि अग्रोहा के टीले की खुदाई की जाए।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि समता व समानता की बात तो मा‌र्क्सवादी भी करते हैं,लेकिन उनकी पद्धति हमसे भिन्न है। वे प्रेम व सद्भावना की बजाय संघर्ष व द्वेष की भावना से कार्य करते हैं। हम समाज में जो अंतिम पंक्ति में व्यक्ति खड़ा है, उसकी बात करते हैं। वहीं दूसरी ओर वे समाज में आगे बढ़े व्यक्ति को नीचे उतारने का भाव रखते हैं।

    उन्होंने कहा कि सरकार ने इसी भावना से बीपीएल की नई परिभाषा निकाली है और जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये है, उनके सामाजिक व आर्थिक रूप से आगे बढ़ाने की एक नई पहल की है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हित को देखते हुए सरकार ने व्यापार कल्याण बोर्ड का गठन किया और व्यापारियों के हितों के लिए 5 से 25 लाख तक के सामान की सुरक्षा की गारंटी दी है। इसके तहत जीएसटी में पंजीकृत 3 लाख 13 हजार व्यापारियों को कवर किया जा चुका है। इसके अलावा छोटे व्यापारियों के लिए 5 लाख रुपये तक के बीमे की योजना भी लागू की है।

    बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान को देखते हुए सरकार ने दिए गिरदावरी के आदेश

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं को रोक पाना मानव के बस की बात नहीं है। फरवरी माह में बेमौसम वर्षा के कारण फसलों को हुए नुकसान को देखते हुए सरकार ने विशेष गिरदावरी के आदेश दिए हैं। मई तक किसानों की फसलों को हुए नुकसान की भरपाई कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग की ओर से रखी गई सभी मांगों को विचार करने का आश्वासन दिया। विधानसभा अध्यक्ष एंव पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि अग्रवाल समाज सामाजिक समरसता का संदेश दे रहा है। समाज महाराजा अग्रसेन के एक रुपये एक ईंट के मंत्र पर दुखी, गरीब की सेवा करने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत हरियाणा से की गई और महाराजा अग्रसेन ने भी इस विचारधारा की शुरुआत वर्षो पहले शुरू की थी। अग्रवाल समाज की हेल्पलाइन शुरू

    इस अवसर मुख्यमंत्री ने पंचकूला अग्रवाल समाज की हेल्पलाइन 8566889000 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण गोयल, महामंत्री जगदीश मित्तल, गौ सेवा आयोग के चेयरमैन भानीराम मंगला, पूर्व चेयरमैन श्रीनिवास गोयल, श्याम लाल बसंल, विनोद अग्रवाल, सीबी गोयल, डा. नरेश मित्तल, कुसुम गुप्ता, हरगोविद गोयल, भूपिद्र गोयल, तेजपाल गुप्ता, एसपी सिगला, संजय रंगटा, राकेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, जयपाल जैन मौजूद थे।