Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Patwari Strike: हड़ताल पर चल रहे पटवारियों और सरकार की वार्ता रही विफल, इस दिन तक जारी रहेगी हड़ताल

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Tue, 30 Jan 2024 09:25 AM (IST)

    Haryana Patwari Strike हरियाणा में तीन जनवरी से हड़ताल पर चल रहे राजस्व पटवारियों और कानूनगो की सरकार के साथ बातचीत विफल हो गई है। सोमवार को वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी और राजस्व पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच डेढ़ घंटे चली बैठक में पे-ग्रेड में संशोधन और एसीपी को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई है।

    Hero Image
    Patwari Strike: हड़ताल पर चल रहे पटवारियों और सरकार की वार्ता रही विफल। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में तीन जनवरी से हड़ताल पर चल रहे राजस्व पटवारियों और कानूनगो की सरकार के साथ बातचीत विफल हो गई है। सोमवार को वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी और राजस्व पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच डेढ़ घंटे चली बैठक में पे-ग्रेड में संशोधन और एसीपी (एश्योर्ड करियर प्रमोशन) को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 जनवरी तक जारी रहेगी हड़ताल

    एसो. ने हड़ताल को 31 जनवरी तक जारी रखने की घोषणा कर दी। बैठक के बाद एसोसिएशन के प्रधान जयबीर चहल ने बताया कि वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ वार्ता में पे-ग्रेड में संशोधन और एसीपी के मुद्दे पर पेंच फंसा रहा।

    पे स्केल को बढ़ाने में कानूनी अड़चनें-वित्त सचिव

    वित्त सचिव का तर्क था कि पे स्केल को बढ़ाने में कानूनी अड़चनें हैं, जबकि पटवारियों का कहना था कि जब पे स्केल को एक जनवरी 2016 से बढ़ाने के आदेश जारी हुए हैं, तो इसका लाभ भी उसी दिन से दिया जाना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Haryana Weather Today: कोहरे की चादर में दिनभर गायब रही धूप, हल्की गति से चल सकती हैं ठंडी हवाएं; जानिए आज का मौसम

    यह भी पढ़ें: Haryana: सरकारी अस्पतालों में एक मार्च से यूनिफॉर्म कोड लागू, विज बोले- हर जिले में स्थापित होगी NABL प्रयोगशाला