Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचकूला में हुए नौलटा हत्याकांड के हमलावरों को पनाह देने वाला हिसार से गिरफ्तार, बाइक एजेंसी का है मालिक

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 07:16 PM (IST)

    पंचकूला पुलिस ने सोनू नौलटा हत्याकांड में शामिल हमलावरों को पनाह देने के आरोप में सुरेंद्र कुमार को हिसार से गिरफ्तार किया है। सुरेंद्र ने हमलावरों को हथियार छिपाने और भागने में मदद की थी। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पीयूष पिपलानी और अंकुश ने सोनू की हत्या की जिम्मेदारी ली थी जिसमें कहा गया था कि सोनू गैंग्सटर भूप्पी राणा के लोगों की मदद कर रहा था।

    Hero Image
    रिमांड के दौरान सुरेंद्र से उसके आपराधिक रिकाॅर्ड और हमलावरों के बारे में डिटेल पूछताछ की जाएगी।

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। अमरावती में तीन माह पहले गैंगवार के चलते सोनू नौलटा की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद भागे हमलावरों को पनाह देने वाले और हथियारों को ठिकाने लगाने में मदद करने वाले को पंचकूला पुलिस ने हिसार से गिरफ्तार किया है। सुरेंद्र कुमार हिसार के माॅडल टाउन का रहने वाला है और बाइक की एजेंसी चलाने के साथ-साथ हिसार कोर्ट में पार्किंग के ठेके भी लेता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार सुरेंद्र हमलावरों को सीधे तौर पर नहीं जानता था। जिस व्यक्ति के फोन से उसने हमलावरों को अपने पास रोका था वह किसी गैंग्सटर का नजदीकी बदमाश है। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर पीयूष पिपलानी और अंकुश टैक्सी के जरिये हिसार पहुंचे। वहां करीब डेढ़ दिन रुकने के बाद चले गए  थे। 

    पंचकूला एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि फिलहाल सुरेंद्र का इतना ही रोल आया कि उसने पनाह देने, हथियार छिपाने और हिसार से निकलने में हमलावरों की मदद की थी। रिमांड के दौरान सुरेंद्र से उसके आपराधिक रिकाॅर्ड और हमलावरों के बारे में डिटेल पूछताछ की जाएगी।

    गैंगवार में हुई थी सोनू की हत्या

    सोनू की हत्या के बाद पीयूष पिपलानी और अंकुश ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेवारी ली थी। उन्होंने कहा था कि सोनू गैंग्सटर भूप्पी राणा के लोगाें की मदद कर रहा था। इसलिए अनमोल बिश्नोई के कहने पर उसकी हत्या की गई है। बता दें कि पीयूष पिपलानी की सोनू नौलटा कभी अच्छे दोस्त रहे थे। कई बार सोनू ने उसकी मदद की थी। मगर गैंगवार के चलते उसकी हत्या कर दी गई।

    मुख्य आरोपित अभी गिरफ्त से बाहर

    हत्या के तीन माह बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस मामले में पुलिस दो-तीन लोगों को गिरफ्तार जरूर किया है, जिन पर हत्या में मदद करने का आरोप है। किसी पर रेकी करने का तो किसी पर उनको पनाह देने के आरोप लगे हैं।