Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सज गया माता मनसा देवी का दरबार, नवरात्र मेले की तैयारियां पूरी, जानिये श्रद्धालुओं के लिए क्या रहेंगे इंतजाम

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 05:57 PM (IST)

    पंचकूला के मनसा देवी मंदिर में अश्विन नवरात्र मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। लाखों भक्तों के आगमन को देखते हुए सुरक्षा बिजली पानी और स्वास्थ्य सेवाओं की विशेष व्यवस्था की जा रही है।स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मंदिर परिसर को आकर्षक बनाने का कार्य जारी है जिससे श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन हो सकें।

    Hero Image
    अश्विन नवरात्र में माता मनसा देवी के दर्शन करने पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु।

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। अश्विन नवरात्र मेले की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए विभिन्न स्थानों पर पुलिस कर्मियों और अधिकारियों की तैनाती होगी। श्रद्धालुओं को कतारों में सुव्यवस्थित ढंग से माता के दर्शन करवाए जाएंगे। दिव्यांग और गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से प्रविधान किया गया है। मेले के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे निगरानी रखी जाएगी तथा बैकअप के रूप में जनरेटर की व्यवस्था भी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 सितंबर से 1 अक्तूबर तक चलने वाले इस भव्य मेले के लिए माता मनसा देवी मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों को आकर्षक व स्वच्छ स्वरूप देने का कार्य जारी है। मेले में स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाएगा और सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक रहेगी। पर्यावरण की दृष्टि से स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए फॉगिंग और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाया जा रहा है। पूजा स्थल परिसर के जल भंडारण टैंकों की सफाई और चौबीसों घंटे स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की भी विशेष व्यवस्था की गई है।

    स्वास्थ्य सेवाओं पर भी विशेष ध्यान

    भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यातायात और कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पार्किंग और प्रवेश-निकास मार्गों को व्यवस्थित किया गया है।  स्वास्थ्य सेवाओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। परिसर में पर्याप्त संख्या में चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रहेंगे। 24 घंटे सेवाएं देने के लिए एंबुलेंस और चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त नजदीकी अस्पतालों से भी आपातकालीन सहयोग सुनिश्चित किया गया है।

    मुख्य मार्गों पर विशेष सूचना बोर्ड लगाए जा रहे

    सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के दृष्टिकोण से अग्निशमन वाहनों की पर्याप्त संख्या मेले के दौरान तैनात रहेगी। श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी भी असुविधा से बचने के लिए बस अड्डों और मुख्य मार्गों पर विशेष सूचना बोर्ड लगाए जा रहे हैं। नगर निगम और अन्य विभागों द्वारा मंदिर परिसर और आसपास की सड़कों की मरम्मत तथा रिकार्पेटिंग का कार्य भी किया जा रहा है।

    हर तरफ भक्ति और आस्था का समागम होगा

    स्वच्छता को लेकर लगातार निगरानी की जा रही है, ताकि श्रद्धालु एक पवित्र और निर्मल वातावरण में माता के दर्शन कर सकें। तैयारियों के अंतिम दौर में पहुंचते ही पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा है। नवरात्रों के दौरान माता मनसा देवी, काली माता कालका और चंडी माता मंदिरों में लाखों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचेंगे। हर ओर भक्ति और आस्था का समागम होगा। सजने वाले इस दरबार में श्रद्धालु मां के चरणों में शीश नवाकर पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे।