शिक्षकों को ट्रांसफर के लिए और करना होगा इंतजार, हरियाणा सरकार ने दी अब नई डेट
हरियाणा के प्राथमिक शिक्षकों को स्थानांतरण के लिए अक्टूबर तक इंतजार करना होगा। मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव यशपाल यादव ने आश्वासन दिया है। हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन ने शिक्षकों के लिए मुख्य शिक्षक पद सफाई कर्मचारी बेहतर छात्र-शिक्षक अनुपात और गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति जैसी कई मांगें रखी हैं। उन्होंने पदोन्नति मेडिकल अवकाश और पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की भी मांग की है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में कई वर्षों से स्थानांतरण का सपना संजोए बैठे प्राथमिक शिक्षकों को अभी दो महीने और इंतजार करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव यशपाल यादव ने भरोसा दिलाया है कि अक्टूबर तक शिक्षकों के सामान्य स्थानांतरण कर दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने अन्य मांगों पर सकारात्मक रूख दिखाया।
हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष हरिओम राठी और कोषाध्यक्ष चतर सिंह की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के उप प्रधान को मांग पत्र सौंपा। इसमें सभी प्राथमिक विद्यालयों में मुख्य शिक्षक का पद स्वीकृत कर मुख्य शिक्षक पदोन्नत करने, स्वीपर लगाने, छात्र शिक्षक अनुपात 25:1 करने, शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य न करवाने, प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति में 50 प्रतिशत अंकों की शर्त को हटा कर एसीपी लगाने और सभी लंबित पदोन्नतियों को तुरंत करने की मांग की गई है।
इसके अलावा मेडिकल लीव, कला शिक्षकों व पीटीआइ की तरह स्कूल प्रवक्ता के पदों पर पदोन्नति कोटा, कैशलेस इलाज, हेड टीचर से मौलिक मुख्याध्यापक का पदोन्नति कोटा निर्धारित करने, ट्रांसफर पालिसी में संशोधन कर सेवा अवधि के अंकों की गणना करने और पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।