Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचकूला में टीचर की मार से बेहोश हुआ छठी कक्षा का छात्र, स्कूल प्रशासन ने नहीं दी परिजनों को जानकारी

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 03:38 PM (IST)

    पंचकूला के एक निजी स्कूल में अध्यापिका द्वारा छठी कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई की गई जिससे वह बेहोश हो गया। स्कूल प्रशासन ने लापरवाही बरतते हुए छात्र के परिवार को सूचित तक नहीं किया। अन्य छात्रों से सूचना मिलने पर पिता ने उसे अस्पताल पहुंचाया। पिता ने अध्यापिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image
    यश को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचा उसका पिता संजू l जागरण

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। अमरावती में एक निजी स्कूल की अध्यापिका ने छठी कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर डाली। इस कारण छात्र बेहोश हो गया। स्कूल की लापरवाही का आलम यह था कि छात्र बेहोश होने के बाद उपचार कराना तो दूर उसके स्वजन को सूचित तक नहीं किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे छात्रों ने इसकी जानकारी छात्र के पिता को दी तो वह स्कूल पहुंचा और उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंचे। ढालुवाल गांव निवासी संजू का बेटा यश अमरावती में एक मेमोरियल स्कूल में छठी कक्षा का छात्र है। यश ने बताया कि वीरवार को वह हर रोज की तरह स्कूल में गया था।

    वहां पर एक छात्र ने कोई शरारत कर दी, जिसके कारण अध्यापिका ने उसकी पिटाई की। यश को उसने बेवजह ही पीटना शुरू कर दिया। उसकी पिटाई से वह बेहोश होकर गिर गया। पिता संजू ने कहा कि बच्चे शरारत करते हैं। उनको डांटा भी जाता है।

    मगर इतनी क्रूरता के साथ उनको नहीं पीटा जाता कि वह बेहोश ही हो जाए। स्कूल प्रशासन ने लापरवाही दिखाते हुए बच्चे को वहीं बेहोश हालत में छोड़ दिया। अध्यापिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।