Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सिम-इंटरनेट नहीं होने से बच्चों को दिए टैब बने खिलौना', भूपेंद्र हुड्डा बोले- आयुष्मान योजना को भी बनाया खेल

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 07:34 PM (IST)

    हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य सरकार पर स्कूलों में बच्चों को दिए गए टैबलेट को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिना सिम और इंटरनेट के ये टैब खिलौने बन गए हैं। हुड्डा ने सरकार पर कांग्रेस की शुरू की गई योजनाओं को बंद करने का भी आरोप लगाया जिसमें गरीब छात्रों के लिए वजीफा और खिलाड़ियों को आर्थिक मदद शामिल है।

    Hero Image
    स्कूलों में बच्चों को दिए टैब बने खिलौना: हुड्डा

    राज्य ब्यूरो,  चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आरोप लगाया है कि स्कूलों में बच्चों को दिए टैब खिलौना बन गए हैं। सरकार न तो सिम और न ही इंटरनेट दे पाई है। 700 करोड़ रुपये की लागत से शुरू की गई योजना का बेड़ा गर्क कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुड्डा ने कहा कि नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को दिए गए टैबलेट बिना सिम और बिना इंटरनेट के अप्रैल से ही बंद पड़े हुए हैं। लगता है कि यह सरकार अपनी ही योजना को बंद करने जा रही है। अगर ऐसा हुआ तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी, क्योंकि भाजपा पहले ही कांग्रेस सरकार द्वारा गरीब, एससी व ओबीसी बच्चों को दी जानी वाली वजीफा योजना को लगभग समाप्त कर चुकी है।

    कांग्रेस सरकार में शुरू की गई स्पैट (स्पोर्ट्स एंड फिजिकल अप्टीट्यूड टेस्ट) व गरीब स्कूली खिलाड़ियों को आर्थिक मदद की योजना को भी बंद किया जा चुका है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान योजना को भी खेल बनाकर रख दिया गया है।

    यही सलूक फसल बीमा योजना और कौशल रोजगार निगम के साथ हुआ है। कौशल कर्मियों को नौकरी से निकाला जा रहा है। अब इसको लेकर एक और नोटिस जारी कर दिया गया है कि जो लोग कौशल निगम में पांच साल से कम समय से कार्य कर रहे हैं, उनका नौकरी से निकलना तय है।