सौतेले पिता को उम्रकैद की सजा, पिंजौर में छह साल पहले दो बेटियों की चाकुओं से गोदकर की थी हत्या
पंचकूला के पिंजौर में छह साल पहले दो बहनों की हत्या के मामले में अदालत ने सौतेले पिता हबीब शाह को उम्रकैद की सजा सुनाई है और 50 हजार का जुर्माना लगाया है। जुर्माना न भरने पर एक साल की अतिरिक्त कैद होगी। न्यायाधीश ने कहा कि हबीब शाह ने पिता जैसे रिश्ते को कलंकित किया है।

जागरण संवाददाता, पंचकूला। पिंजौर के गांव गौरखनाथ-मढावाला में छह साल पहले चाकुओं से गोदकर दो बेटियों की हत्या करने वाले सौतेले पिता को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश की अदालत ने शुक्रवार को उम्रकैद और 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना न भरने पर एक साल की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी।
न्यायाधीश बिक्रमजीत अरोड़ा ने फैसले में कहा कि हबीब शाह ने पिता जैसे रिश्ते को कलंकित किया है। इस तरह का अपराध समाज को झकझोरने वाला है और इसे किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कठोर दंड ही एकमात्र रास्ता है। हबीब शाह को अब अंबाला की केंद्रीय जेल भेजा गया है। पहले से जेल में बिताया गया समय सजा में शामिल होगा।
छोटी बेटी से छेड़छाड़ की, विरोध पर भड़का था सौतेला पिता
वारदात 15 मई 2019 को हुई थी। किराये के मकान में रहने वाली सज्जो नामक महिला ने मामला दर्ज करवाया था। उसने बताया था कि 13 मई की रात हबीब शाह ने छोटी बेटी रिया के साथ छेड़छाड़ की थी। 22 वर्षीय आशिया और 18 वर्षीय शिफा ने इसका विरोध किया तो घर में झगड़ा हुआ।
दो बेटियों को चाकुओं से गोदा था
अगले दिन सुबह हबीब शाह ने गुस्से में आकर पहले आशिया को चाकू से गोदा और फिर शिफा को घर की गैलरी तक पीछा कर बेरहमी से मार डाला। रिया ने खुद को बाथरूम में बंद कर जान बचाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 और पॉक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत केस दर्ज किया था। क्राइम टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। कुछ ही समय बाद हबीब को गिरफ्तार भी कर लिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।