Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचकूला में गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jan 2021 07:02 AM (IST)

    समारोह में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा दिए जाने वाले निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

    Hero Image
    पंचकूला में गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

    जासं, पंचकूला : सेक्टर-5 परेड ग्राउंड में इस बार गणतंत्र दिवस समारोह हर बार की तरह ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाएगा। समारोह में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा दिए जाने वाले निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। समारोह के दौरान थर्मल स्क्रीनिग, शारीरिक दूरी और मास्क का पूरी तरह ध्यान रखा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त मुकेश आहूजा ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ध्वजारोहण करेंगे और भव्य मार्च की सलामी लेंगे। समारोह में 26 जनवरी को सुबह 9.58 बजे समारोह स्थल पर मुख्य अतिथि का आगमन होगा। राष्ट्रगान की धुन के साथ ध्वजारोहण करेंगें।

    उपायुक्त ने पुलिस विभाग व शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह के दौरान परेड व पीटी शो पूरी व सही ढंग से की तैयारी करवाएं। सरकार के निर्देशों की अनुरूप परेड व पीटी शो का प्रदर्शन करवाया जाएगा। परेड में पुलिस के अलावा हरियाणा सशस्त्र पुलिस, एनसीसी, होमगार्ड व स्कूली छात्रों की टुकड़ियां भी शामिल हों। इसके अलावा आइटीबीपी की प्लाटून भी शामिल की जाए।

    उपायुक्त ने पीटी, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को  सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुलिस विभाग को परेड की तैयारियां पूरी करवाने के  निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों, सैनिक के आश्रितों, बोर्ड की परीक्षाओं में अव्वल छात्रों एवं जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने डयूटी के अतिरिक्त उत्कृष्ट कार्य किया है वे व्याख्या सहित अपना बायोडाटा 18 जनवरी तक अवश्य भेजें। 

    इस  मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम रिचा राठी, नगराधीश शरणदीप कौर, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह, जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल मौजूद रहे।

    शहर में बनेंगे 14 स्वागत द्वार, लाइटों से सजाए जाएंगे चौक

    उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि शहर को प्रवेश द्वारों के माध्यम को सजाया जाए। इसके अलावा शहर के सभी चौक को लाइटों से भव्य रूप दिया जाए। उपायुक्त ने 14 स्वागत द्वार बनाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।

    comedy show banner
    comedy show banner