Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा सीईटी: AI तकनीक से सभी परीक्षा केंद्रों पर रही SSC की नजर, अब खंगाले जाएंगे CCTV; रिपोर्ट लेंगे चेयरमैन

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 06:40 PM (IST)

    हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी परीक्षा में एआई तकनीक का इस्तेमाल किया। पंचकूला मुख्यालय से परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखी गई जिसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया। आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा में 90% से अधिक उपस्थिति रही। चेयरमैन ने समय पर परिणाम जारी करने की बात कही है।

    Hero Image
    एआई से परीक्षा केंद्रों पर रही कर्मचारी चयन आयोग की नजर। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में दो दिन तक चली ग्रुप सी की भर्तियों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के दौरान हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने एआइ तकनीक का इस्तेमाल किया। पंचकूला मुख्यालय से प्रदेश भर के परीक्षा केंद्रों पर नजर एआइ (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) तकनीक के माध्यम से रखी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम में 26 बड़ी स्क्रीन लगाई गई और 50 लैपटाप के माध्यम से केंद्रों पर हुई परीक्षा को देखा गया। कर्मचारी चयन आयोग ने प्रदेश में 1,338 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जहां सीसीटीवी लगाकर पूरा कंट्रोल पंचकूला में रखा गया।

    आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह दोनों दिन फील्ड में सक्रिय रहे और उन्होंने उम्मीदवारों से वार्ता कर तैयारियों की समीक्षा की। आयोग के सचिव विनय कुमार ने कंट्रोल रूम संभाला। जिला स्तर पर भी मानिटरिंग सेंटर बनाए गए और पंचकूला में पूरे प्रदेश की एक साथ मानिटरिंग की गई। यहां प्रत्येक स्क्रीन को जिलों के हिसाब से अलाट किया गया था।

    एक स्क्रीन पर एक समय में नौ से 10 कैमरों को लाइव देखा गया। प्रत्येक 15 सैकेंड के बाद कैमरे दूसरे सेंटर में शिफ्ट कर प्रत्येक केंद्र को लाइव देखा गया। दूसरे तथा तीसरे चरण की परीक्षा दौरान एआइ की मदद से जब यह पता चला कि परीक्षा केंद्रों के बाहर अधिक भीड़ जमा हो रही है तो तुरंत रिजर्व रखे गए स्टाफ को तैनात कर अभ्यर्थियों को व्यवस्था बनाने के आदेश जारी किए गए।

    उन्हें तुरंत परीक्षा केंद्रों पर भेजा गया। पंचकूला कार्यालय में लाइव स्ट्रीमिंग की जांच के लिए 100 से अधिक प्रोफेशनल तैनात किए गए। पंचकूला कंट्रोल रूम में लाइव स्ट्रीमिंग के अलावा बायोमीट्रिक हाजिरी का डेटा भी लगातार अपडेट किया गया। रविवार को हुई तीसरे व चौथे चरण की परीक्षा दौरान सामान्य उपस्थिति 90 प्रतिशत से अधिक रही।

    सोमवार को सभी सदस्यों तथा आयोग के प्रतिनिधियों की एक रिपोर्ट पंचकूला मुख्यालय पर आएगी। आयोग के चेयरमैन व सदस्य स्वयं भी सीसीटीवी फुटेज देखेंगे। अगर कहीं कोई कमी मिली तो आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

    अब समय रहते परीक्षा का परिणाम भी जारी करेंगे: चेयरमैन

    हरियाणा में पहली बार आयोजित की गई मेगा आफलाइन परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई है। इसके लिए मैं प्रदेश सरकार, हरियाणा पुलिस, परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग के अलावा परीक्षा के आयोजन में जुटे तमाम कर्मचारियों, अधिकारियों तथा प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त करता हूं।

    जिन्होंने इस परीक्षा में सहयोगी की भूमिका निभाई है।  प्रदेश के युवाओं की मदद के लिए पुलिस तथा सिविल प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि आगे आए। चार चरणों की परीक्षा की लाइव स्ट्रीमिंग की गई है।

    जहां कहीं संदेह होगा तो कार्रवाई की जाएगी। अब आयोग के सामने समय पर इस परीक्षा का परिणाम जारी करने की जिम्मेदारी है, जिसे समय रहते पूरा कर लिया जाएगा।

    - हिम्मत सिंह, चेयरमैन, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग