हरियाणा सीईटी: AI तकनीक से सभी परीक्षा केंद्रों पर रही SSC की नजर, अब खंगाले जाएंगे CCTV; रिपोर्ट लेंगे चेयरमैन
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी परीक्षा में एआई तकनीक का इस्तेमाल किया। पंचकूला मुख्यालय से परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखी गई जिसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया। आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा में 90% से अधिक उपस्थिति रही। चेयरमैन ने समय पर परिणाम जारी करने की बात कही है।

अब समय रहते परीक्षा का परिणाम भी जारी करेंगे: चेयरमैन
हरियाणा में पहली बार आयोजित की गई मेगा आफलाइन परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई है। इसके लिए मैं प्रदेश सरकार, हरियाणा पुलिस, परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग के अलावा परीक्षा के आयोजन में जुटे तमाम कर्मचारियों, अधिकारियों तथा प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त करता हूं।
जिन्होंने इस परीक्षा में सहयोगी की भूमिका निभाई है। प्रदेश के युवाओं की मदद के लिए पुलिस तथा सिविल प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि आगे आए। चार चरणों की परीक्षा की लाइव स्ट्रीमिंग की गई है।
जहां कहीं संदेह होगा तो कार्रवाई की जाएगी। अब आयोग के सामने समय पर इस परीक्षा का परिणाम जारी करने की जिम्मेदारी है, जिसे समय रहते पूरा कर लिया जाएगा।
- हिम्मत सिंह, चेयरमैन, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।