Haryana: बजट सत्र को लेकर स्पीकर ने CM और पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा से की चर्चा, अविश्वास प्रस्ताव का ये है फॉर्मूला
Haryana Budget 2024 हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के शांतिपूर्ण और सुचारू ढंग से संचालन के लिए स्पीकर डा. ज्ञानचंद गुप्ता ने बुधवार शाम को मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के साथ चर्चा की। इस बैठक के बाद स्पीकर ने कहा कि विचार-विमर्श के बाद कुछ कार्यक्रमों में बदलाव हुआ है। कांग्रेस पार्टी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने का फॉर्मूला भी उन्होंने बताया।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana Budget 2024 हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के शांतिपूर्ण और सुचारू ढंग से संचालन के लिए स्पीकर डा. ज्ञानचंद गुप्ता ने बुधवार शाम को मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ चर्चा की। इस बैठक के बाद स्पीकर ने कहा कि विचार विमर्श के बाद कुछ कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है।
मनोहर लाल अपनी सरकार का 23 फरवरी को करेंगे बजट पेश
लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल वित्त मंत्री के नाते अपनी सरकार का बजट 23 फरवरी को ही पेश करेंगे। कांग्रेस द्वारा विधानसभा सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए 15 सदस्यों के समर्थन की जरूरत होगी। सभी को विधानसभा में खड़े होकर प्रस्ताव का समर्थन करना होगा।
20 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत
स्पीकर ने बताया कि बैठक में सत्र की अवधि और सत्र के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री दोनों के सुझाव लिए गए, ताकी सत्र बेहतर तरीके से चलाया जा सके। स्पीकर ने कहा कि 20 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत होगी।
यह भी पढ़ें: Hisar: 72 गांवों के बीमा क्लेम और मुआवजे को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की वार्ता विफल, सड़क पर उतरने की तैयारी
राज्यपाल के अभिभाषण के बाद उस पर चर्चा होगी। चर्चा तीन दिन चलेगी। फिर 23 फरवरी को मुख्यमंत्री द्वारा बजट पेश किया जाएगा। इसके बाद बजट पर चर्चा शुरू होगी। फिर मुख्यमंत्री बजट पारित करेंगे। ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि संसद में जो घटना हुई थी।
विधानसभा की सुरक्षा के लिए किए गए कई बंदोबस्त
उसको देखते हुए हमने भी विधानसभा की सुरक्षा के लिए कई बंदोबस्त किए हैं। उदाहरण के लिए हरियाणा विधानसभा में बहुत से लोग सदन की कार्यवाही देखने आते हैं। लेकिन विजिटर गैलरी और विधायकों के बैठने की जगह के बीच बहुत कम जगह है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।