Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में तबादला एक्सप्रेस: सोनीपत-भिवानी के DC और 6 जिलों के बदले ADC; 31 IAS b 5 HCS अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 08:00 PM (IST)

    हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 31 आईएएस और 5 एचसीएस अधिकारियों का तबादला किया है। सोनीपत और भिवानी के जिला उपायुक्त बदले गए हैं वहीं संजीव वर्मा अंबाला के मंडलायुक्त होंगे। राजा शेखर वुंडरू को मत्स्य पालन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है। एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक बदले गए हैं और सुशील सारवान को सोनीपत का नया जिला उपायुक्त बनाया गया है।

    Hero Image
    सोनीपत-भिवानी के डीसी और छह जिलों के एडीसी बदले, संजीव वर्मा अंबाला के नये मंडलायुक्त। सांकेतिक फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़।  हरियाणा सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्य के 31 आइएएस और पांच एचसीएस अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव किया है। सोनीपत और भिवानी के जिला उपायुक्तों को बदलने के साथ ही छह जिलों रेवाड़ी, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, सिरसा और पलवल में अतिरिक्त उपायुक्तों को बदला गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएएस अंशज सिंह की जगह खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के महानिदेशक संजीव वर्मा अब अंबाला के मंडलायुक्त भी होंगे। उनसे आयुष विभाग के महानिदेशक का कार्यभार वापस लेकर अंबाला के मंडलायुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखऱ वुंडरू से यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी वापस लेकर सरकार ने उन्हें मत्स्य पालन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया है। हरियाणा राज्य औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम (एचएसआइआइडीसी) में सरकार ने बड़े बदलाव किए हैं।

    एचएसआइआइडीसी के प्रबंध निदेशक सुशील सारवान को इस पद से हटाकर यश गर्ग को नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। यश गर्ग उनसे पहले भी एचएसआइआइडीसी के प्रबंध निदेशक थे। सुशील सारवान को सरकार ने सोनीपत का नया जिला उपायुक्त नियुक्त किया है।

    उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव पद से हटाकर आइएएस डी सुरेश को खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। डी सुरेश नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन के रेजीडेंट कमिश्नर का कार्य भी संभालेंगे।

    हरियाणा के सीनियर आइएएस अधिकारी डा. अमित अग्रवाल से विदेश सहयोग विभाग और विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त व सचिव पद की जिम्मेदारी वापस लेकर उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का आयुक्त एवं सचिव बनाया गया है। उन्हें डी सुरेश के स्थान पर यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। अमित अग्रवाल पहले की तरह सूचना, लोकसंपर्क, भाषा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के आयुक्त एवं सचिव का कार्यभार संभालते रहेंगे।

    फरीदाबाद में एचएसवीपी के प्रशासक रहे साहिल गुप्ता को सरकार ने भिवानी का उपायुक्त लगाया है। साहिल गुप्ता 30 जून को रिटायर होने वाले भिवानी के उपायुक्त महावीर कौशिक का स्थान लेंगे।

    इन आइएएस अधिकारियों के भी हुए तबादले

    नाम - नई जिम्मेदारी

    • विनीत गर्ग - उच्चतर शिक्षा विभाग तथा हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन के साथ स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार

    • विजयेंद्र कुमार - सहकारिता विभाग तथा कार्मिक विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा प्रस्तावित हरियाणा आय प्रमाणीकरण बोर्ड के ओएसडी
    • राजीव रंजन - श्रम विभाग के साथ युवा सशक्तीकरण एवं एंटरप्रोन्योर विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त कार्यभार
    • पंकज अग्रवाल - मुख्य निर्वाचन अधिकारी, चुनाव विभाग के प्रधान सचिव तथा किसान एवं कल्याण विभाग के प्रधान सचिव
    • अमनीत पी कुमार - भविष्य निर्माण विभाग, नागरिक उड्डयन तथा विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त एवं सचिव
    • मोहम्मद शाईन - सभी के लिए आवास तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के आयुक्त एवं सचिव के साथ वित्त विभाग के आयुक्त एवं सचिव का अतिरिक्त कार्यभार
    • आशिमा बराड - आबकारी एवं कराधान तथा वित्त विभाग की आयुक्त एवं सचिव सीजी रजनीकांथन - मानव संसाधन विभाग, वित्त विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग के आयुक्त एवं सचिव तथा केंद्रीय परीक्षा समिति के सचिव
    • साकेत कुमार - सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव के अलावा विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त एवं सचिव तथा हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार
    • जे गणेशन - हारटरोन के प्रबंध निदेशक, सभी को आवास विभाग के महानिदेशक, आवास विभाग के सचिव, हाउसिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक तथा हरियाणा परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण के सीईओ के साथ हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार
    • अतुल कुमार - राज्यपाल के सचिव के साथ परिवहन आयुक्त तथा परिवहन विभाग के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दुष्मंत कुमार बेहरा - विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक एवं सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महानिदेशक व सचिव तथा माइक्रो स्माल एवं मिडियम एंटरप्राइजेज के महानिदेशक
    • अंशज सिंह - स्वर्ण जयंती हरियाणा इंस्टीट्यूट आफ फिजिकल मैनेजमेंट के महानिदेशक तथा खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के महानिदेशक तथा सचिव अशोक कुमार गर्ग - हिसार के मंडलायुक्त के साथ हिसार महानगर विकास प्राधिकरण के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार
    • जयबीर सिंह आर्य - हरियाणा मानवाधिकार आयोग के सचिव डा. शालीन - पर्यटन विभाग के निदेशक एवं सचिव तथा हरियाणा राज्य वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक के साथ हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार
    • मनोज कुमार - खाद्य एवं औषध प्रशासन विभाग के आयुक्त तथा हरियाणा मेडिकल सर्विस कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक तथा आयुष के निदेशक
    • अनीस यादव - हिसार के उपायुक्त, एचएसवीपी हिसार के प्रशासक, शहरी संपदा हिसार के अतिरिक्त निदेशक तथा शिकायत निवारण विभाग के विशेष सचिव
    • राहुल नरवाल - ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक और सचिव, आइटी एवं कम्युनिकेशन के विशेष सचिव तथा निदेशक और कान्फेड के प्रबंध निदेशक डा. ब्रहमजीत सिंह रांगी - एचएसवीपी रोहतक के प्रशासक और शहरी संपदा रोहतक के अतिरिक्त निदेशक
    • अनुपमा अंजलि - एचएसवीपी फरीदाबाद की प्रशासक व शहरी संपदा की अतिरिक्त निदेशक राहुल मोदी - रेवाड़ी के अतिरिक्त उपायुक्त तथा जिला नगर आयुक्त
    • लक्षित सरीन - सोनीपत के अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट - करनाल के अतिरिक्त उपायुक्त

    इन एचसीएस अधिकारियों के हुए तबादले

    • महाबीर प्रसाद - एडीसी कुरुक्षेत्र
    • महेंद्र पाल - एडीसी अंबाला और स्पेशल अधिकारी एपीजेड अंबाला
    • वीरेंद्र सिंह सहरावत - एडीसी सिरसा और जिला नगर आयुक्त
    • जयदीप कुमार - एडीसी पलवल
    • चिनमय गर्ग - ओएसडी तथा सचिव हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग।