Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में सौर ऊर्जा को मिलेगा बढ़ावा, 290 जगहों पर लगेंगे सोलर पावर प्लांट; फ्री में मिलेगी बिजली

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 07:28 PM (IST)

    हरियाणा में बुधवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी) की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि हरियाणा में 290 सरकारी भवनों पर सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जाएंगे। इतनी ही नहीं लोगों को फ्री में बिजली भी उपलब्ध कराई जाएगी। महिला पुलिसकर्मियों के लिए सात मोबाइल टॉयलेट वैन भी खरीदी जाएंगी।

    Hero Image
    हरियाणा में 290 सरकारी भवनों पर लगाए जाएंगे सोलर पैनल

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए 290 सरकारी भवनों पर रूफटॉप सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जाएंगे। स्कूली बच्चों के लिए खेल का सामान खरीदा जाएगा तो महिला पुलिस कर्मियों के लिए सात मोबाइल टायलेट वैन खरीदी जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरों की छत पर दो किलोवाट तक का सोलर पैनल लगाकर लोगों को मुफ्त बिजली मुहैया कराई जाएगी।

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में बुधवार को आठ घंटे चली उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी), विभागीय उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (डीएचपीपीसी) तथा हाई पावर्ड वर्क्स परचेज कमेटी (एचपीडब्ल्यूपीसी) की बैठक में कुल 804 करोड़ रुपये के अनुबंधों तथा वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी गई।

    कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, रणबीर गंगवा और श्रुति चौधरी की मौजूदगी में हुई बैठक में बोली लगाने वालो से मोलभाव कर लगभग 30 करोड़ रुपये बचाए गए।

    चार माह में बंधवाड़ी से कचरे का पूरी तरह से निस्तारण के निर्देश

    बैठक में गुरुग्राम जिला में बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर लिगेसी वेस्ट के पूर्ण रूप से निस्तारण करने के लिए एजेंसी को फाइनल किया गया।

    मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी चार माह में बंधवाड़ी से कचरे का पूरी तरह से निस्तारण होना चाहिए। ऐसा न होने पर संबंधित एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना लगाया जाएगा।

    सीवरेज की सफाई के लिए 13 करोड़ रुपये में सुपर सकर मशीनें खरीदी जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी स्कूलों से खेल के सामान की मांग प्राप्त की जाए और मांग के अनुसार स्कूलों में आधारभूत ढांचा विकसित किया जाए।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: हरियाणा में मुफ्त में लगाए जाएंगे सोलर पैनल, अतिरिक्त बिजली बेचकर कर सकेंगे कमाई

    बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय

    बैठक में लिए गए अहम निर्णय इस बैठक में कुछ अहम निर्णय लिए गए। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यमुनानगर जिले के साढौरा में सीएचसी को 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में अपग्रेड किया जाएगा।

    इस पर लगभग साढ़े 12 करोड़ रुपये की लागत आएगी। साथ ही 39 करोड़ रुपये की लागत से गुरुग्राम सेक्टर-99 से 115 तक मास्टर सीवर लाइन का निर्माण किया जाएगा।

    छह करोड़ रुपये में खरीदे जाएंगे आठ नए पंप, इनसे 20 गांवो की होगी सिंचाई

    थानेसर में आवासीय कालोनियों के लिए 12.50 एमएलडी क्षमता के एसटीपी का निर्माण किया जाएगा। इस पर लगभग 16 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। महेंद्रगढ़ जिले में शाहबाजपुर डिस्ट्रीब्यूटरी के लिए छह करोड़ रुपये में आठ नए पंप खरीदे जाएंगे। इससे 20 गांवों में सिंचाई हो सकेगी।

    41 करोड़ रुपये की लागत से आरडी 115000 से 169813 तक भाखड़ा मेन ब्रांच का पुनर्वास/पुनर्निर्माण तथा लगभग 146 करोड़ रुपये की लागत से हथिनीकुंड बैराज के डाउनस्ट्रीम में डायाफ्राम दीवार के निर्माण कार्य को मंजूरी दी गई है। इसके साथ-साथ 33 केवी के नए सब स्टेशन बनाते हुए ट्रांसमिशन लाइनों को जोड़ा जाएगा। इसके लिए 391 करोड़ रुपये खर्च होंगे। एंटी करप्शन ब्यूरो के लिए 35 वाहनों तथा इकोनॉमिकल एवं स्टेटिस्टिकल अफेयर्स विभाग के लिए 22 वाहनों की खरीद की जाएगी। इस पर 6.33 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा में नहरों पर लगेंगे सौर ऊर्जा प्लांट, बिजली की कमी को दूर करने के लिए बनी कार्य योजना