हरियाणा में 28 अगस्त तक बंद रहेंगे बूचड़खाने, जैन समाज को लेकर नायब सरकार ने लिया बड़ा फैसला
हरियाणा सरकार ने जैन पर्व पर्युषण के कारण 28 अगस्त तक सभी बूचड़खाने बंद रखने का आदेश दिया है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने आदेश जारी कर यह सुनिश्चित करने को कहा है। मांस की दुकानें भी बंद रहेंगी। नूंह के विधायक आफताब अहमद ने बूचड़खानों को लेकर सरकार से सवाल पूछे हैं जिसमें 2014 के बाद स्थापित बूचड़खानों की जानकारी मांगी गई है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने राज्य में 28 अगस्त तक सभी बूचड़खाने बंद रखने का आदेश जारी किया है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग की ओर से बूचड़खानों को बंद करने के संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।
राज्य के सभी नगर निगमों के आयुक्तों तथा जिला पालिका आयुक्तों (डीएमसी) को पत्र लिखकर हिदायतें दी गई हैं कि राज्य में कोई बूचड़खाना नहीं खुल पाए। यह फैसला जैन समाज के पवित्र ‘पर्यूषण पर्व’ को देखते हुए लिया गया है। जैन समाज का यह पर्व 20 से 28 अगस्त तक चलेगा।
हरियाणा के जैन समाज की ओर से सरकार से इस संबंध में आग्रह किया गया था। पिछले साल भी सरकार ने बूचड़खानों पर इस पर्व के दौरान पाबंदी लगाई थी। बूचड़खानों के संचालन पर रोक के मद्देनजर राज्य में ऐसी दुकानें भी बंद रहेंगी, जो मीट-मांस बेचने का कारोबार करती हैं।
दूसरी ओर, विधानसभा के मानसून सत्र में नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद बूचड़खानों को लेकर सरकार से सवाल भी पूछते नजर आएंगे। उन्होंने सवाल लगाया हुहा है कि 2014 के बाद से प्रदेश में कितने बूचड़खाने स्थापित हुए हैं।
जनवरी-2015 से 2025 तक की अवधि में नूंह जिले में स्थापित बूचड़खानों की संख्या पर भी उन्होंने जानकारी मांग रखी है। आफताब अहमद ने यह भी सवाल उठाया है कि सरकार ने किन मानदंडों और नियमों के तहत बूचड़खानों को चलाने की अऩुमति दे रखी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।