शिमला के लिए हाॅली-डे स्पेशल टाॅय ट्रेन का सैलानियों को बेसब्री से इंतजार, न्यू ईयर सेलिब्रेशन कहीं फीका न पड़ जाए
कालका-शिमला रेल मार्ग पर हॉली-डे स्पेशल टॉय ट्रेन का सैलानियों को बेसब्री से इंतजार है। रेलवे विभाग ट्रेन चलाने के लिए प्रयासरत है, लेकिन डिब्बों की क ...और पढ़ें

कालका-शिमला रेल मार्ग पर हाॅली-डे स्पेशल टाॅय ट्रेन के संचालन के लिए विभाग को खल रही है डिब्बों की भारी कमी।
राजकुमार, कालका। वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल विश्व प्रसिद्ध कालका-शिमला रेल मार्ग पर सैलानियों को हाॅली-डे स्पेशल टाॅय ट्रेन का बेसब्री से इंतजार है। रेलवे विभाग भी यह ट्रेन चलाने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं। ट्रेन का संचालन शुरू करने के लिए जुगाड़ भी लगाया जा रहा है।
इस नैरो गेज रेल लाइन पर डिब्बों की कमी के कारण हाॅली-डे स्पेशल टाॅय ट्रेन शुरू करना विभाग के लिए आसान नहीं है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, मंगलवार तक ट्रेन को हरी झंडी नहीं मिली तो हाली-डे स्पेशल ट्रेन के संचालन की उम्मीद लगभग खत्म हो जाएगी और पिछले सीजन की तरह इस बार भी सैलानी बस इंतजार ही करते रह जाएंगे।
हेरिटेज ट्रैक पर दौड़ने वाली टाय ट्रेन के सुहाने सफर का आनंद उठाने के लिए सैलानी हमेशा बेताब रहते हैं। वैसे तो साल भर सैलानी टाॅय ट्रेन सेवा का आनंद लेते हैं, लेकिन ट्रेन का मुख्य सीजन गर्मियों में स्कूलों की छुट्टियों और नववर्ष के अवसर पर होता है। इस दौरान सैलानियों की इतनी भीड़ होती है कि कई बार रेल सेवा बौनी साबित हो जाती है।
सेलिब्रेशन के दिनों में सैलानियों की संख्या तेजी से बढ़ने के कारण रोजाना सैकड़ों लोग टाय ट्रेन में जगह नहीं पा पाते हैं और मजबूरन सड़क मार्ग का सहारा लेते हैं। सैलानियों की अधिक संख्या होने से दोपहर तक ज्यादातर टैक्सियां पहले ही हिमाचल के लिए रवाना हो जाती हैं।
टाॅय ट्रेन पैक हो चुकी है
रेलवे विभाग के जानकारों के अनुसार, शिमला के लिए चलने वाली टाॅय ट्रेन में सैलानियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और वेटिंग लिस्ट भी लंबी होती जा रही है। इस महीने के अंत और जनवरी के पहले सप्ताह तक ज्यादातर टाॅय ट्रेन पहले से ही पैक हो चुकी हैं। सैलानियों ने वादियों की सैर के लिए समय से पहले ही सीट रिजर्वेशन करवा लिया है।
विभाग कर रहा है हॉली-डे स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रयास
सूत्रों के अनुसार रेलवे विभाग इस सीजन में एक हॉली-डे स्पेशल टाॅय ट्रेन चलाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है। लेकिन डिब्बों की कमी ट्रेन संचालन में बाधा बन रही है। अधिकारी डिब्बों की व्यवस्था के लिए जुगाड़ में लगे हुए हैं। मंगलवार तक ट्रेन शुरू नहीं हुई तो इस बार भी हॉली-डे स्पेशल ट्रेन रद होने की संभावना है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।