Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुजुर्गो ने दिखाई जवानों सी ताकत, प्रेम सोमरा ने लगाई हैट्रिक

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jul 2022 06:30 PM (IST)

    ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में संपन्न हुए अश्विनी गुप्ता मेमोरियल बैडमिटन प्रतियोगिता में वरिष्ठ नागरिकों की कैटेगरी में सीनियर सिटीजन काउंसिल पंचकूला के पुरुष-महिला प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में पहले और दूसरे स्थान पर विजेता बनकर युवाओं जैसी ताकत का प्रदर्शन किया।

    Hero Image
    बुजुर्गो ने दिखाई जवानों सी ताकत, प्रेम सोमरा ने लगाई हैट्रिक

    जासं, पंचकूला : ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में संपन्न हुए अश्विनी गुप्ता मेमोरियल बैडमिटन प्रतियोगिता में वरिष्ठ नागरिकों की कैटेगरी में सीनियर सिटीजन काउंसिल पंचकूला के पुरुष-महिला प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में पहले और दूसरे स्थान पर विजेता बनकर युवाओं जैसी ताकत का प्रदर्शन किया। काउंसिल के प्रधान एनके शर्मा ने बताया कि अश्विनी गुप्ता मेमोरियल बैडमिटन प्रतियोगिता में 70 वर्षीय आयु वर्ग के एकल मुकाबले में काउंसिल सदस्य वजीर चंद गोयल विजेता रहे। महासचिव सुरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 70 वर्ष आयु वर्ग डब्ल्स मुकाबलों में काउंसिल सदस्य वजीर चंद गोयल और जीएस सौंखला विजेता रहे। जबकि 70 वर्ष के आयु वर्ग के डब्ल्स मुकाबले में काउंसिल केजी शर्मा एवं सुभाष शर्मा उपविजेता रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया प्रभारी ने बताया कि 65 वर्ष आयु वर्ग में एकल और डब्ल्स मुकाबलों में काउंसिल सदस्य एसपी अंगरुला विजेता रहे। हितैषी ने बताया कि काउंसिल की महिला सदस्य प्रेम सोमरा 60 वर्ष की आयु वर्ग के मुकाबले में उपविजेता रहीं। इसी वर्ग के मुकाबलों में बिदु शर्मा के साथ विजेता बनीं और मिक्स डबल में एसपी अंगरुला के साथ उपविजेता रहते हुए पदों की हैट्रिक लगाई। काउंसिल सदस्य उषा गर्ग एवं रेनू अब्बी 60 वर्ष आयु वर्ग मुकाबले में उप विजेता बनीं। हरियाणा स्टेट सीनियर सिटीजन काउंसिल के महासचिव आरपी मल्होत्रा, काउंसिल के पंचकूला उपप्रधान अशोक गुप्ता, वित्त सचिव एसपी विज एवं सचिव अविनाश मेहता ने काउंसिल सदस्यों द्वारा विजयी प्रतियोगियों को शानदार परिणाम पर बधाई व शुभकामनाएं दी।